आप नेता भगवंत मान ने संसद सत्र नहीं बुलाने पर केन्द्र की आलोचना की
By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:47 IST2020-12-15T21:47:36+5:302020-12-15T21:47:36+5:30

आप नेता भगवंत मान ने संसद सत्र नहीं बुलाने पर केन्द्र की आलोचना की
चंडीगढ़, 15 दिसंबर आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने संसद का शीतकालीन सत्र आहूत नहीं करने को लेकर मंगलवार को भाजपा नीत केन्द्र सरकार की आलोचना की और कहा कि वह ‘किसान विरोधी’ कृषि कानूनों पर चर्चा से बचकर भागना चाहती है।
संगरुर से सांसद ने आरोप लगाया कि किसानों की मुख्य चिंताओं पर संसद में जवाब देने के बजाए मोदी सरकार ने महामारी का बहाना बनाकर शीतकालीन सत्र नहीं बुलाने का फैसला लिया है।
आप नेता ने यहां एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि सरकार कॉरपोरेट हाउसों के लाभ के लिए कानून बनाने की खातिर संसद का विशेष सत्र बुला सकती है तो वह किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए शीतकालीन सत्र क्यों नहीं बुला रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।