3 से 4 हजार वर्षों में सबसे बड़ी पलटू पार्टी है "आप", BJP का केजरीवाल और सिसोदिया पर हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2022 07:21 AM2022-09-02T07:21:00+5:302022-09-02T07:28:53+5:30

आप पर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने 144 करोड़ रुपए ‘‘माफ’’ किए है, जो शराब के कारोबारियों पर सरकार का बकाया था।

AAP is the biggest u turn paltu party in 3 to 4 thousand years BJP' attack on cm arvind Kejriwal and Sisodia sambit patra | 3 से 4 हजार वर्षों में सबसे बड़ी पलटू पार्टी है "आप", BJP का केजरीवाल और सिसोदिया पर हमला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsभाजपा द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला जारी है। ऐसे में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप को सबसे बड़ी यू-टर्न या पल्टू पार्टी कहा है। पात्रा ने आप पर शराब कारोबारियों का 144 करोड़ रुपए ‘‘माफ’’ किए जाने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला जारी रखते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) 3,000-4,000 वर्षों के मानव इतिहास की सबसे बड़ी ‘‘यू-टर्न (अपने रुख से पलट जाने वाली)’’ पार्टी है। 

भाजपा ने केजरीवाल और सिसोदिया दोनों से शराब नीति पर कई सवाल किए और पूछा कि ‘आप’ सरकार ने इस मामले पर एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को क्यों खारिज कर दिया है। 

संबित पात्रा ने क्या कहा

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी से गुजरात में ‘‘आप’’ के मत प्रतिशत में इजाफे संबंधी केजरीवाल के दावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘फिर से नौटंकी शुरू हो गई।’’ 

दिल्ली सरकार के दस्तावेजों का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पुरानी आबकारी नीति के तहत खुदरा दुकानदारों को व्हिस्की की एक बोतल पर 33 रुपए मिलते थे और 330 रुपए सरकार के पास जाते थे, लेकिन नई नीति में दुकानदारों को 363 मिलने लगे जबकि सरकारी खाते में सिर्फ आठ रुपए ही जाते थे। 

‘आप’ सरकार ने 144 करोड़ रुपए ‘‘माफ’’ किए- संबित पात्रा

पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने 144 करोड़ रुपए ‘‘माफ’’ किए, जो शराब के कारोबारियों पर सरकार का बकाया था, लेकिन यह सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान शहर में फंसे प्रवासी कामगारों के लिए घरेलू यात्रा टिकट खरीदने में विफल रही। 

केजरीवाल ने क्या दावा किया था

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा का जवाब देते हुए केजरीवाल ने यह दावा भी किया था कि सीबीआई पर सिसोदिया को गिरफ्तार करने का दबाव है और यदि ऐसा होता है तो गुजरात में उनकी पार्टी के मत प्रतिशत में और वृद्धि होगी। पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘आप’ के हर नेता की गिरफ्तारी के पहले केजरीवाल ‘‘इसी प्रकार का ड्रामा’’ करते हैं। 

संबित पात्रा ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का हवाला दिया और कहा कि जब उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा था तब केजरीवाल ने उन्हें ‘‘कट्टर ईमानदार’’ बताया था। सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित किए जाने के केजरीवाल के दावों पर तंज कसते हुए पात्रा ने कहा, ‘‘3,000-4,000 वर्षों के मानव इतिहास में सबसे बड़ी यू-टर्न या पल्टू पार्टी कोई है तो ये अरविंद केजरीवाल जी की ‘आप’ है।’’ 
 

Web Title: AAP is the biggest u turn paltu party in 3 to 4 thousand years BJP' attack on cm arvind Kejriwal and Sisodia sambit patra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे