भाजपा शासित एमसीडी की नीतियों के खिलाफ आप ने एक लाख हस्ताक्षर जुटाए : भारद्वाज

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:09 IST2021-07-14T20:09:15+5:302021-07-14T20:09:15+5:30

AAP garnered one lakh signatures against the policies of BJP-ruled MCD: Bhardwaj | भाजपा शासित एमसीडी की नीतियों के खिलाफ आप ने एक लाख हस्ताक्षर जुटाए : भारद्वाज

भाजपा शासित एमसीडी की नीतियों के खिलाफ आप ने एक लाख हस्ताक्षर जुटाए : भारद्वाज

नयी दिल्ली, 14 जुलाई आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम (एमसीडी) की ‘‘कठोर नयी नीतियों’’ और करों में वृद्धि के खिलाफ उनके दल ने एक लाख हस्ताक्षर जुटाए हैं।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने कहा कि आप नेता दिन में सपने देखते हैं तथा चाहते हैं कि वे जो सपना देखते हैं, उसपर हर कोई विश्वास करे।

भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा शासित एमसीडी की ‘‘कठोर नयी नीतियों’’ तथा कर वृद्धि के खिलाफ उनकी पार्टी एक लाख हस्ताक्षर जुटाने का मील का पत्थर तय कर चुकी है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित नगर निकायों द्वारा लाई गईं नयी नीतियों तथा कर वृद्धि को लेकर बाजारों में दुकानदारों में भारी असंतोष है। आप के दावे पर प्रतिक्रिया करते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ‘‘मैं पुरानी दिल्ली निवासी व्यापारी हूं और पुरानी दिल्ली या अन्य किसी जाने-माने बाजार में आप के सर्वेक्षण अभियान के बारे में कभी नहीं सुना।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली के व्यापारी हमेशा भाजपा के साथ रहते हैं और यदि कुछ निकाय शुल्क की वजह से कारोबारियों को कोई समस्या होगी तो उसका जल्द समाधान कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP garnered one lakh signatures against the policies of BJP-ruled MCD: Bhardwaj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे