AAP के अमानतुल्लाह खान की जीत पर मेरठ में जश्न मना रहे थे परिवार वाले, UP पुलिस पर पिटाई व महिला से अभद्रता करने का आरोप, जानें पूरा मामला
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 13, 2020 10:29 IST2020-02-13T10:29:27+5:302020-02-13T10:29:27+5:30
दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले अमानतुल्लाह खान मूल रूप से मेरठ के अफगानपुर के निवासी हैं। दिल्ली चुनाव-2020 में आप को 62 सीटें मिली हैं।

Amanatullah Khan (File Photo)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के जीते विधायक अमानतुल्लाह खान के परिजन और परिवार वालों ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। अमानतुल्लाह खान ओखला विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार थे और जीते हैं। अमानतुल्लाह के परिजनों का आरोप है कि मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आगवानपुर गांव में वह जीत का जश्न मना रहे थे उसी वक्त यूपी पुलिस ने उनकी पिटाई की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (11 फरवरी) की रात को यूपी पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के जीत का जश्न मना रहे परिजनों और परिवालों के साथ ना सिर्फ पिटाई की बल्कि बदसलूकी भी की है। यूपी पुलिस पर ये भी आरोप है कि उन्होंने महिलाओं के साथ भी बूरा बर्ताव किया है और गालियां दी हैं।
परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने ने मारपीट करने के साथ अभद्रता भी की। उनका कहना है कि वह अमानतुल्लाह खान की जीत पर जश्न मना रहे थे और मिठाई बांट रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची और अभद्रता व मारपीट करने लगी। परिवार की एक महिला का आरोप है, एक पुलिस वाले ने उसे उसके बाल पकड़ कर खींच कर घर से बाहर निकाला।
जानें यूपी पुलिस ने आरोपों पर क्या दी सफाई
परीक्षितगढ़ पुलिस स्टेशन के अधिकारी कैलाश चंद्र ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ ग्रामीण इस क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के बावजूद विजय जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे। परिवार के खिलाफ "निषेध आदेशों का उल्लंघन करने" के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Adityanath's Militia beats up villagers in Uttar Pradesh over a casual celebration.https://t.co/UHIThgn1IQ
— Meghnad (@Memeghnad) February 13, 2020
कैलाश चंद्र ने कहा- ''हमें जानकारी मिली थी कि लोगों का एक समूह AAP के अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न मनाने के लिए जुलूस निकालने की योजना बना रहे हैं। हमने उनसे पूछा कि निषेधात्मक आदेश लागू नहीं हैं, लेकिन उन्होंने नहीं सुना। इसलिए हमने उनमें से नूरुल्लाह खान सहित 13 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। चंद्र ने कहा कि इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है कि पुलिस टीम ने रात में परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020: आप की प्रचंड जीत
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है। आप की वोट हिस्सेदारी 53.57 प्रतिशत रही। BJP ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 38.51 प्रतिशत वोट मिले। कांग्रेस का खाता नहीं खुला।