Aanvi Kamdar Death: रील बनी मौत की वजह!, अन्वी कामदार की वीडियो बनाते समय खाई में गिरने से मौत, 300 फुट गहरी खाई में गिरी, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 18, 2024 12:18 IST2024-07-18T11:51:40+5:302024-07-18T12:18:19+5:30

Aanvi Kamdar Death: अपनी बनाईं ‘रील’ से मशहूर हुईं मुंबई निवासी अन्वी कामदार की महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई।

Aanvi Kamdar Death watch Mumbai social media influencer Aanvi Kamdar falls to death while filming reel see Video Fell into a 300 feet deep ditch | Aanvi Kamdar Death: रील बनी मौत की वजह!, अन्वी कामदार की वीडियो बनाते समय खाई में गिरने से मौत, 300 फुट गहरी खाई में गिरी, देखें वीडियो

file photo

HighlightsAanvi Kamdar Death: पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। Aanvi Kamdar Death: पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं। Aanvi Kamdar Death: वीडियो बनाने के दौरान खाई में गिरने से मौत हो गई।

Aanvi Kamdar Death: मुंबई की प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रील स्टार अन्वी कामदार की मंगलवार (16 जुलाई) को रायगढ़ जिले के मान गांव में कुंभे झरने पर रील बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। यह घटना घटी, जब आन्वी अपने सात दोस्तों के साथ पिकनिक पर थी। झरने के पास अपने मोबाइल कैमरे से रील रिकॉर्ड करते समय आन्वी का पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे गहरी खाई में जा गिरी। उसके दोस्तों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जो स्थानीय ट्रैकर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपने सात दोस्तों के साथ घूमने गई 27 वर्षीय ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ अन्वी मंगलवार को वीडियो बनाते समय रायगढ़ जिले के मानगांव में कुंभे झरने के पास 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं। मानगांव थाने के अधिकारी के अनुसार, मुंबई के मुलुंड की निवासी अन्वी बारिश के दौरान अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थीं। पेशे से सीए अन्वी अपनी सोशल मीडिया रील के लिए मशहूर थीं। 

घंटों की तलाश के बाद अन्वी का शव मिला। चट्टानें गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने के बावजूद उसने दम तोड़ दिया। मुंबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम करने वाली अन्वी को रील बनाने का शौक था। उन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में व्यापक रूप से पहचाना गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।

English summary :
Aanvi Kamdar Death watch Mumbai social media influencer Aanvi Kamdar falls to death while filming reel see Video Fell into a 300 feet deep ditch


Web Title: Aanvi Kamdar Death watch Mumbai social media influencer Aanvi Kamdar falls to death while filming reel see Video Fell into a 300 feet deep ditch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे