आम आदमी पार्टी सात से 15 जनवरी के बीच 2500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:59 IST2021-01-04T19:59:22+5:302021-01-04T19:59:22+5:30

Aam Aadmi Party will organize 2500 Mohalla meetings between 7 and 15 January | आम आदमी पार्टी सात से 15 जनवरी के बीच 2500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी

आम आदमी पार्टी सात से 15 जनवरी के बीच 2500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी

नयी दिल्ली, चार जनवरी भारतीाय जनता पार्टी की अगुवाई वाली नगर निगमों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिये दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में सात से 15 जनवरी के बीच 2500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी । पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने यह जानकारी दी ।

पाठक ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि इन बैठकों के माध्यम से आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों को ‘‘पिछले 15 साल के भाजपा के घोटालों के बारे में जानकारी देगी ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी ने इन मोहल्ला सभाओं को संबोधित करने के लिये करीब 600 वक्ताओं की पहचान की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aam Aadmi Party will organize 2500 Mohalla meetings between 7 and 15 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे