राज्यसभा चुनाव में समर्थन नहीं मांगने को लेकर आप कांग्रेस से नाराज, छोटी राजनीति करने का लगाया आरोप
By भाषा | Updated: August 9, 2018 23:45 IST2018-08-09T23:45:47+5:302018-08-09T23:45:47+5:30
नई दिल्ली, 9 अगस्त: विपक्ष के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद के राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए ज...

राज्यसभा चुनाव में समर्थन नहीं मांगने को लेकर आप कांग्रेस से नाराज, छोटी राजनीति करने का लगाया आरोप
नई दिल्ली, 9 अगस्त: विपक्ष के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद के राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए जरूरी आंकड़े जुटा पाने में विफल रहने पर आप ने कांग्रेस पर ‘छोटे दिल’ से राजनीति करने का आरोप लगाया। हरिप्रसाद राजग के हरिवंश से उपसभापति पद का चुनाव हार गये। हरिवंश को 125 वोट मिले जबकि विपक्ष के हरिप्रसाद को 105 वोट मिले।
मतदान से गैर हाजिर रहने वाली आप ने कांग्रेस पर चुनाव के लिए उससे कथित रूप से समर्थन नहीं मांगने का आरोप लगाया। आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस के नेता अपने उम्मीदवार के पक्ष वोट नहीं मांग सकते तो पार्टी कैसे विपक्ष की अगुवाई करेगी। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के तीन सदस्य हैं।
बता दें कि आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राजग गठबंधन के उम्मीदवार हरिवंश का समर्थन करने के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध को ठुकरा दिया है क्योंकि उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष के उम्मीदवार के लिए आप से समर्थन नहीं मांगा है, ऐसे में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के पास गुरुवार को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।