एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें नाम

By रुस्तम राणा | Published: November 11, 2022 06:35 PM2022-11-11T18:35:18+5:302022-11-11T18:52:55+5:30

मसीडी चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर के लिए निर्धारित किया गया है। जबकि 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Aam Aadmi Party releases a list of 30 star campaigners for Delhi Municipal Corporation elections | एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें नाम

एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें नाम

Highlightsस्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के शीर्ष और बड़े नेताओं के नाम शामिल हैंकेजरीवाल, सिसोदिया और भगवंत मान हैं पार्टी के टॉप 3 स्टार प्रचारकएमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे, जबकि 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे 

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले महीने होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। आप ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची को जारी किया है। एमसीडी चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर के लिए निर्धारित किया गया है। जबकि 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

'आप' द्वारा एमसीडी चुनाव के लिए जिन 30 स्टार प्रचारकों के नाम की सूची जारी की गई है उनमें पार्टी के शीर्ष और बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। सूची में सबसे पहला नाम AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम है। जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम है।   

इसके अलावा क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, सरदार हरपाल सिंह, गोपाल राय, संजय सिंह, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजकुमार आनंद, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता, सरदार हरपाल सिंह चीमा, सरदार हरजोत सिंह और अमन अरोड़ा का भी नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। 

इससे पहले एमसीडी चुनाव को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की '10 गारंटी' की घोषणा की। ये गारंटी दरअसल पार्टी के वादों का पिटारा है जिसे चुनाव में जीतने पर पूरा करने की बात 'आप' ने कही है। केजरीवाल ने दिल्ली के लिए '10 गारंटी' की घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि 'वे उनके लिए वोट करें जो दिल्ली को चला रहे हैं न कि उन्हें जो इसके विकास को रोकने का काम करते हैं।'

एमसीडी चुनाव में 'आप' की सीधी चुनौती दिल्ली नगर निगम में काबिज भाजपा के अलावा कांग्रेस से भी है। बीजेपी 15 साल से एमसीडी पर राज कर रही है। 2017 के निकाय चुनावों में, भाजपा ने 250 सीटों वाले नगर निकाय में 181 सीटें जीती थी। आप ने पहली बार दिल्ली में निकाय चुनाव 2017 में लड़ा था और कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए 49 सीटों पर कब्जा जमाया था।

 

Web Title: Aam Aadmi Party releases a list of 30 star campaigners for Delhi Municipal Corporation elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे