आप ने गुजरात संगठन में किया बदलाव, गढ़वी को बनाया अध्यक्ष, इटालिया होंगे राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और महाराष्ट्र सह प्रभारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2023 07:06 PM2023-01-04T19:06:09+5:302023-01-04T19:07:02+5:30

अरविंद केजरीवाल नीत आप ने गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए हुए चुनाव में 181 पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से उसे केवल पांच सीटों पर ही सफलता मिली।

Aam Aadmi Party changes Gujarat organization Ishudan Gadhvi made president Gopal Italia will be national joint secretary and Maharashtra co-incharge | आप ने गुजरात संगठन में किया बदलाव, गढ़वी को बनाया अध्यक्ष, इटालिया होंगे राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और महाराष्ट्र सह प्रभारी

गुजरात विधानसभा चुनाव के आठ दिसंबर को घोषित नतीजों में ‘आप’ को पांच सीटें मिली थी लेकिन गढ़वी और इटालिया सहित उसके सभी शीर्ष नेता चुनाव हार गए थे।

Highlightsगढ़वी पिछले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे।‘आप’ ने यह फेरबदल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब एक महीने बाद किया है।गुजरात विधानसभा चुनाव के आठ दिसंबर को घोषित नतीजों में ‘आप’ को पांच सीटें मिली थी।

अहमदाबादः आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को इसुदान गढ़वी को पार्टी की गुजरात इकाई का प्रमुख नियुक्त किया। वह गोपाल इटालिया का स्थान लेंगे जिन्हें ‘आप’ का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव और महाराष्ट्र का सह प्रभारी बनाया गया है। गढ़वी पिछले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे।

‘आप’ ने यह फेरबदल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब एक महीने बाद किया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के आठ दिसंबर को घोषित नतीजों में ‘आप’ को पांच सीटें मिली थी लेकिन गढ़वी और इटालिया सहित उसके सभी शीर्ष नेता चुनाव हार गए थे।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘आप’ ने राज्य के छह क्षेत्रों के कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किये हैं। पार्टी ने रमेश पटेल को उत्तर का, चैतर वसावा को दक्षिण का, जेवल वासरा को मध्य का, जगमल वाला को सौराष्ट्र का, कैलाश गढ़वी को कच्छ और अल्पेश कथीरिया को सूरत का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल नीत आप ने गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों के लिए हुए चुनाव में 181 पर अपने प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से उसे केवल पांच सीटों पर ही सफलता मिली। गढ़वी खम्भालिया से और इटालिया कतारगाम सीट से चुनाव हार गए।

Web Title: Aam Aadmi Party changes Gujarat organization Ishudan Gadhvi made president Gopal Italia will be national joint secretary and Maharashtra co-incharge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे