भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे और लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इसी हफ्ते सोमवार से कुछ विशेष गाइडलाइन के साथ शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल गए हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं आई है। इस बीच WHO ने दुनिया भर के देशों को आगाह किया है कि ये समय कोरोना से अभी और सतर्क रहने का है। बहरहाल, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब 266598 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 129917 है। दूसरी ओर 129215 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 7466 हो गई है। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
09 Jun, 20 09:53 PM
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कहा कि ऑनलाइन खरीद-बिक्री के लिये सरकार का जीईएम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) पोर्टल 50 लाख दस्तकारों और बुनकरों को जोड़ेगा। इस पहल का मकसद उनकी क्षमता को एक मंच उपलब्ध कराना और उनके लिये तरक्की का रास्ता खोलना है। उन्होंने कहा कि कपड़ा मंत्रालय के पास करीब 50 लाख दस्तकारों और बुनकरों के आधार समेत अन्य आंकड़े हैं। ईरानी ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ये 50 लाख दस्तकार और बुनकर जीईएम पोर्टल से जुड़े। इस पोर्टल के जरिये राज्य सरकारें उनसे सीधे उनके उत्पाद खरीद सकते हैं।’’
09 Jun, 20 09:53 PM
ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही भारत में अपना ‘फ्लीट्स’ फीचर शुरू करेगी। ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश होगा जहां कंपनी अपना यह फीचर पेश करेगी। ट्विटर ने एक बयान में कहा कि इससे उपयोक्ता ऐसा कंटेंट साझा कर सकेंगे जो 24 घंटे में खुदबखुद गायब हो जाएगा। भारत में यह एप्पल के आईओएस और गूगल के एंड्राइड उपयोक्ता दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के ‘स्टोरी’ फीचर की तरह ही होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लीट्स को रीट्वीट नहीं किया जा सकेगा। ना ही इस पर लाइक या सार्वजनिक टिप्पणियां की जा सकेंगी। यदि कोई इस तरह के संदेशों पर प्रतिक्रिया देना भी चाहता है तो वह उपयोक्ता को सीधे इनबॉक्स में संदेश भेजकर बातचीत जारी रख सकता है। कंपनी के मुताबिक लोगों को किसी फ्लीट के सामुदायिक नियमों के अनुरूप नहीं होने पर शिकायत करने की सुविधा भी मिलेगी।
09 Jun, 20 09:35 PM
देश में विधायकों के दल बदलने से सरकारें गिरने पर चिंता जाहिर करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में दल बदल कानून में बदलाव कर उसे और सख्त बनाया जाना चाहिए। दिग्विजय ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया, '':पूर्व प्रधानमंत्री: राजीव गांधी ने वर्ष 1985 में देश में सख्त दल बदल कानून लागू किया था। इस दल बदल कानून में बदलाव होना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''इस कानून में बंदिश होनी चाहिए कि दल बदलने वाला :विधायक या सांसद: छह साल तक कोई चुनाव न लड़ सके और न ही कोई पद ले सके।'' दिग्विजय ने कहा कि आज मतदाताओं द्वारा देश में आये जनमत के साथ खरीद—फरोख्त हो रहा है।
09 Jun, 20 09:16 PM
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर सबसे अधिक गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीकानेर में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 41.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को डबोक (उदयपुर) में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में अंधड और मेघगर्जन के साथ 30—40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
09 Jun, 20 09:01 PM
सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट(एमएनएफ) और विपक्षी दलों जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) एवं कांग्रेस ने मंगलवार को मिजोरम की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। मिजोरम की इस एक राज्यसभा सीट पर 19 जून को अन्य राज्यों के साथ चुनाव कराये जायेंगे और मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। एमएनएफ ने अपनी युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष के वनलालवेना को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल जेडपीएम ने अपने महासचिव बी लालछानजोवा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने अपने प्रवक्ता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष लल्लियानछुंगा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
09 Jun, 20 09:01 PM
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती जिला आम्बेडकर नगर के एक प्रमुख चिकित्सक की मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गयी। एसजीपीजीआई के निदेशक डा. आर के धीमान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डाक्टर संस्थान में फेफड़ों के संक्रमण के कारण भर्ती हुये थे। इसके अलावा वह मधुमेह से भी पीड़ित थे तथा उनके गुर्दे भी प्रभावित थे। जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। पांच दिन पहले वह जब पीजीआई आये थे तो उन्हें कृत्रिम आक्सीजन चढ़ाई जा रही थी। उन्हें तुरंत वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार दोपहर दो बजे उनकी मौत हो गयी। डा धीमान ने डाक्टर का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का निर्देश है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले किसी रोगी का नाम न बताया जाये।
09 Jun, 20 08:47 PM
ठाणे जिले के भिवंडी में एक गोदाम पर पिछले सप्ताह छापा मार कर गुटाखा और तंबाकू उत्पाद जब्त करने वाले महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्राधिकार के चार कर्मचारियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है क्योंकि कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार तीन में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि एफडीए के चार कर्मियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और उनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने पिछले सप्ताह एक गोदाम पर छापा मारकर 37.80 लाख रुपये मूल्य का गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किया था। आरोपी भिवंडी के नारपोली थाने में बंद हैं, वहां के कर्मियों की भी जांच की जा रही है।’’
09 Jun, 20 08:46 PM
जयपुर की एक वास्तुकार को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह संस्था देश में वास्तुकला पेशे और शिक्षा को विनियमित करने वाली भारत सरकार की वैधानिक संस्था है। वास्तुकार रितू सिंह ने बताया कि वास्तुकला स्थलों के लिये विख्यात राजस्थान के कुछ वास्तुकला स्थलों से प्रेरणा लेते हुए वास्तुकला के पेशे और शिक्षा में उच्च मानकों को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा संस्था के सदस्य के रूप में सिंह का कार्यकाल जून 2023 तक होगा।
09 Jun, 20 08:05 PM
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को शहीद बिरसा मुंडा को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा के साहस, समर्पण और बलिदान को सदा याद रखा जायेगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले ‘धरती आबा’ ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी। सोरेन ने कहा, ‘‘बिरसा मुंडा का साहस, समर्पण और बलिदान प्रत्येक भारतीय को सदैव प्रेरित करता रहेगा।’’ इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने भी भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
09 Jun, 20 08:05 PM
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने समय रहते एक आईईडी विस्फोटक का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामुला के दंगीवाचा क्षेत्र में सैदपुरा क्रासिंग पर सड़क किनारे आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोटक रखा था जिसे सेना के एक गश्ती दल ने सुबह देखा। अधिकारी ने कहा कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया।
09 Jun, 20 08:04 PM
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में निजाम प्लेस स्थित सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा का अधिकारी कोरोना संक्रमित मिला है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को आई। उन्होंने बताया कि कार्यालय की इमारत को सख्त सुरक्षा दिशानिर्देशों के आधार पर संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सभी कर्मचारी मास्क पहन कर आ रहे हैं और सामाजिक दूरी का अनुपालन कर रहे हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वारा पर सेनेटाइजर की व्यवस्था भी की गई है।
09 Jun, 20 07:40 PM
अरुणाचल प्रदेश में एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार तक एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक भाजपा के उम्मीदवार नबम रेबिया का नामांकन दाखिल होने से उनकी जीत की संभावना बढ़ गई है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी. जे. भट्टाचार्य ने कहा कि 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए रेबिया एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा की केंद्रीय निर्वाचन समिति ने एक दिन पहले ही उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था। राज्य विधानसभा के सचिव के. हाबुंग ने कहा कि रेबिया ने अगर निर्धारित समय सीमा के अंदर नामांकन वापस नहीं लिया तो वह निर्विरोध विजेता घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने हाबुंग को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
09 Jun, 20 06:59 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 51 वर्षीय आप प्रमुख की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की गई थी। गले में खराश और बुखार के बाद केजरीवाल रविवार से खुद ही पृथक-वास में चले गए थे। अधिकारी ने कहा कि बुखार अब नहीं है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।
09 Jun, 20 06:59 PM
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार को कोविड-19 से 40 वर्षीय एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पास स्थित जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी पुलिसकर्मी की मौत का यह पहला मामला है । हवलदार वसई के वालिव थाने से संबद्ध था। पालघर पुलिस के पीआरओ सचिन नवाडकर ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पुलिसकर्मी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि जिले में दो अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी अब तक कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं ।
09 Jun, 20 06:58 PM
सिक्किम में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गयी है। संक्रमित लोगों में एक किशोरी और तीन महिलाएं शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सह सचिव डॉ पी टी भूटिया ने बताया कि ये सभी छह लोग बाहर से लौटे थे और उन्हें पृथक-वास केंद्रों में रखा गया था। इन लोगों के सोमवार रात वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी और उन्हें यहां के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच करायी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम में कोविड-19 के कुल 13 मामलों में से, 10 अब भी संक्रमित हैं जबकि तीन व्यक्ति इस बीमारी से उबर चुके हैं। सिक्किम में कोरोना वायरस का पहला मामला 23 मई को सामने आया था जब दिल्ली से लौटे 25 वर्षीय एक व्यक्ति के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।
09 Jun, 20 06:41 PM
उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद रेलवे ने राज्यों को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि वे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 10 जून तक श्रमिक विशेष ट्रेनों के लिए ‘‘समग्र शेष’’ मांग उपलब्ध कराएं। शीर्ष अदालत ने केंद्र को निर्देश दिया है कि वह प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की प्रक्रिया अगले 15 दिन में पूरी करे। रेलवे एक मई से लेकर अब तक 4,347 श्रमिक विशेष ट्रेनों के जरिए लगभग 60 लाख लोगों को उनके गंतव्य राज्यों में पहुंचा चुका है।
09 Jun, 20 05:26 PM
कराची के ल्यारी क्षेत्र में रविवार की रात ढही इमारत के मलबे से चार और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की कुल संख्या कम से कम 13 हो गई है। कराची के ल्यारी क्षेत्र में स्थित यह इमारत रविवार रात ढह गई। इमारत में रहने वाले लोगों का कहना है कि छह मंजिला ढांचा बड़ी तेज आवाज के साथ ढह गया। इसके बाद बिजली चली गई और बचाव अभियान में मुश्किलें आ गईं। मंगलवार को जियो टीवी की खबर के अनुसार चार महिलाओं समेत 13 लोगों का शव अब तक मलबे से बरामद हो चुका है। इस घटना में 12 लोग घायल हो गए। खबर में बताया गया कि घटना के 24 घंटे के बाद मलबे से जीवित बाहर निकाले गए व्यक्ति की मौत अस्पताल में हो गई। सेना, पुलिस और कल्याणकारी संगठनों के कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
09 Jun, 20 05:26 PM
दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद मंगलवार को कार्यालय लौट आईं। वह पिछले महीने वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। भारद्वाज के सहकर्मियों ने पुष्पमाला पहनाकर, तालियां बजाकर और फूल बरसाकर कार्यालय में उनका स्वागत किया। डीसीपी ने ट्वीट किया, ''प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिये सभी को धन्यवाद। मैं आज काम पर लौट आई हूं। शुक्रिया।''
09 Jun, 20 05:25 PM
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा एक सरपंच की हत्या किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि घटना के पीछे जो लोग हैं, वे मानवता के दुश्मन हैं । इसे कायराना हरकत बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘जन प्रतिनिधि पर हमला लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है । ’’ मुर्मू ने कहा कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोग इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए तमाम प्रयास किए जाएं। जिले के लारकीपुरा इलाके में कश्मीरी पंडित सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडिता की आतंकियों ने सोमवार को हत्या कर दी । मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुर्मू ने पंडिता के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है ।
09 Jun, 20 05:06 PM
हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख से मुलाकात करने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के बाद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और करीब 30 अन्य अधिकारी स्व पृथक-वास पर चले गए हैं, वहीं पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता खुशाल शर्मा ने बताया कि एक जून को डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने पर एक व्यक्ति उन्हें बधाई देने और मिलने पुलिस मुख्यालय आया था। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कि सोमवार को उक्त व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और मंगलवार को संक्रमण से दिल्ली में उसकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना मिलते ही डीजीपी और संभवत: उस व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 30 अधिकारी तत्काल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्व पृथक-वास में चले गए हैं।
09 Jun, 20 04:33 PM
मेघालय में पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के कथित तौर पर अपहरण और बलात्कार के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़ित का रिश्तेदार है। वह 15 वर्षीय लड़की को पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के लमश्नोंग ले गया था। नाबालिग लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ पांच जून को अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। पश्चिम जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक लाकादोर सियाम ने कहा कि मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने छह जून को आरोपी को लमश्नोंग से गिरफ्तार किया और नाबालिग लड़की को बचाया। एसपी के अनुसार, पूछताछ के दौरान शख्स ने खुलासा किया कि उसने इससे पहले अपने परिवार की चार अन्य नाबालिग लड़कियों का भी यौन उत्पीड़न किया था। सियाम ने बताया कि लड़कियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसके खिलाफ कुल पांच मामले अलग से दर्ज किए गए हैं और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
09 Jun, 20 04:32 PM
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने मंगलवार को कहा कि भारत की सावरेन रेटिंग में कटौती से छह ‘फॉलेन एंजल’ तैयार हुए हैं। फॉलेन एंजल गैर वित्तीय क्षेत्र की ऐसी कंपनियां को कहते हैं, जिनकी रेटिंग गिरकर कबाड़ माने जाने से महज एक पायदान ऊपर रह गई है। दूसरे शब्दों में जिन कंपनियों को निवेश श्रेणी से हटाकर जोखिमपूर्ण निवेश श्रेणी में रख दिया जाता है, उन्हें ‘फॉलेन एंजल’ कहते हैं। एजेंसी ने कहा कि ये सभी छह कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस क्षेत्र की हैं और इन्हें 2021 तक एक अरब डॉलर के बांड का भुगतान करना है। एजेंसी ने कहा कि इन छह कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, ऑयल इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन शामिल हैं।
09 Jun, 20 04:32 PM
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक परिवार द्वारा 42 वर्षीय आशा कार्यकर्ता की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को करवीर तहसील के खटंगाले में दवाओं के वितरण के दौरान हुई। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने एक परिवार के सदस्यों को कोरोना वायरस से निपटने के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाई गई होम्योपैथिक दवाई देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा वर्कर) गांवों में 50 साल से अधिक आयु के लोगों को दवाएं वितरित करने वाले समूह का भी हिस्सा हैं।
09 Jun, 20 04:26 PM
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 24 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई है। राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित पांच लोगों की मृत्यु हुई है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि संस्थान में सोमवार को एक युवती की कोविड-19 और टीबी की वजह से मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग निवासी 24 वर्षीय युवती को दो जून को एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था। युवती को ल्यूपस नेफ्रेटिस, ग्रेड-4, एसएलई और टीबी का रोगी पाया गया। उन्होंने बताया कि युवती को लंबे समय से स्टिरियॉड थैरेपी प्रदान की जा रही थी। रोगी के इलाज से पूर्व उसका नमूना कोविड-19 जांच के लिए लैब भेजा गया था जहां उसमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
09 Jun, 20 04:26 PM
सरपंचों के संगठन ‘ऑल जम्मू ऐंड कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस’ (एजेकेपीसी) ने अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा एक सरपंच की हत्या की मंगलवार को निंदा की। संगठन ने कहा कि कायराना हमले उन्हें केंद्रशासित प्रदेश में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने से नहीं रोक सकते हैं। अनंतनाग जिले के लरकीपोरा इलाके के कश्मीरी पंडित सरपंच और कांग्रेस सदस्य अजय पंडिता की उनके पैतृक गांव में सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह किया गया। एजेकेपीसी ने संगठन के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को दोहराया और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग का समर्थन किया।
09 Jun, 20 04:26 PM
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आयी है और उन्हें उपचार के लिये मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । सूत्रों ने बताया कि सिंधिया को सोमवार को मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया, ‘‘ उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । ’’ हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को कोविड-19 के लक्षण सामने आने पर गुरूग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
09 Jun, 20 04:23 PM
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा-भायंदर नगर निगम के एक शिवसेना पार्षद की मंगलवार को कोविड-19 से मृत्यु हो गई। पार्टी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 55 वर्षीय पार्षद को एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और ठाणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार में उसकी वृद्ध मां, पत्नी और बेटा हैं। इन तीनों का भी अस्पताल में कोविड-19 के लिए इलाज हुआ और तीनों स्वस्थ हो चुके हैं। शिवसेना के सूत्रों के अनुसार, चार बार पार्षद चुने गए शिवसेना नेता शहर में वायरस के प्रकोप के दौरान बेहद सक्रिय थे और उन्होंने क्षेत्र के जरूरतमंदों की मदद की थी। इस बीच, शिवसेना नेता और ओवाला-माजीवाड़ा के विधायक प्रताप सरनाईक ने उनके निधन पर शोक जताया।
09 Jun, 20 04:13 PM
जाने-माने अधिवक्ता जावेद इकबाल वानी को मंगलवार को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया। कानून मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार वानी को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के संयुक्त उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम द्वारा की गई उनके नाम की सिफारिश पिछले कई महीने से केंद्र सरकार के पास लंबित थी। सिफारिश को पिछले सप्ताह अंतिम रूप दिया गया और मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई। वानी जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में कई मामलों में केंद्र की पैरवी कर चुके हैं। वह जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां अब्दुल कय्यूम के दामाद हैं। कय्यूम को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था।
09 Jun, 20 04:12 PM
पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सरकार को कोविड-19 से उत्पन्न हालात को गंभीरता से लेने और इस महामारी की रोकथाम के लिये राष्ट्रीय कानून बनाने का निर्देश दिया है। उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत ने यह हिदायत दी है। पाकिस्तान में 1,08,315 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,170 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को देश में रिकॉर्ड 105 लोगों की मौत हुई। प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर स्वत: संज्ञान लेने वाली पीठ की अगुवाई करते हुए कहा, ''दो न्यायाधीशों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हम अदालत में भी इस महामारी की आंच को महसूस कर रहे हैं। '' अहमद ने कहा, "हम पूरे देश में लागू होने वाला राष्ट्रीय स्तर का कानून बनाने पर जोर दे रहे हैं, इसके बावजूद कोई कानून नहीं बनाया जा रहा।'' उन्होंने कहा कि संघीय सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय स्तर का कानून बनाना चाहिए। समाचार पत्र 'डॉन' की खबर के अनुसार अदालत ने कहा कि कोविड-19 राष्ट्रीय स्तर की समस्या है और उससे राष्ट्रीय स्तर पर ही निपटना चाहिये।
09 Jun, 20 04:03 PM
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति वैश्विक रूप से गंभीर हो रही है। हालांकि, यूरोप में स्थिति में सुधार हो रहा है। संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानम गेब्रेयेसेस ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में उल्लेख किया कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी को रविवार को कोरोना वायरस के जिन मामलों की सूचना मिली, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत अमेरिका एवं दक्षिण एशिया के 10 देशों से हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को 1,36,000 मामलों की जानकारी मिली जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि नए भौगोलिक क्षेत्रों सहित अफ्रीका के अधिकतर देशों में कोरोना वायरस के मामलों में अब भी वृद्धि हो रही है। हालांकि, महाद्वीप के ज्यादातर देशों में एक हजार से कम मामले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही हम इस बात से खुश हैं कि विश्व के कई देशों में अब सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं।’’
09 Jun, 20 04:02 PM
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1488 हो गए हैं । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के सर्वाधिक 43 नए मरीज टिहरी जिले से हैं जबकि सात मरीज पिथौरागढ़ और चा-चार मरीज हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और रूद्रप्रयाग जिले से हैं । देहरादून और बागेश्वर जिलों में तीन-तीन और अल्मोडा में एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है । चार मामलों की पुष्टि निजी प्रयोगशाला में हुई है जिनका विवरण बुलेटिन में नहीं दिया गया है । प्रदेश में 749 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं और 719 लोगों का उपचार चल रहा है।
09 Jun, 20 03:44 PM
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले का दौरा कर बीते सप्ताह आए चक्रवात निसर्ग से हुए नुकसान का जायजा लिया। पवार ने मनगांव के एक बाजार में स्थानीय लोगों से बातचीत की। उनके साथ जिला संरक्षण मंत्री अदिति तटकरे और रायगढ़ से लोकसभा सांसद सुनील तटकरे भी मौजूद थे। मुंबई से लगभग 115 किलोमीटर दूर इस तटीय जिले में तीन जून को चक्रवात के चलते काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रायगढ़ के लिये 100 करोड़ रुपये की तत्काल राहत का एलान किया था। पवार की पार्टी राकांपा, शिवसेना नीत गठबंधन सरकार का अहम हिस्सा है। राकांपा प्रमुख ने ट्वीट करके बताया था कि वह चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिये तटीय कोंकण क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं। पवार के एक करीबी ने बताया कि वह बुधवार को रत्नागिरि जिले के चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में बिजली के खंभे गिरने जैसी चक्रवात संबंधी घटनाओं के चलते छह लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हो गए थे। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपये देने का एलान किया था।
09 Jun, 20 03:21 PM
कोलकाता पुलिस के 11 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या 217 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के संक्रमित 11 कर्मी लड़ाकू बल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और विभिन्न पुलिस थानों से हैं। आईपीएस अधिकारी ने बताया, ‘‘ फिलहाल करीब 217 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हमारे कई सहकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं और ड्यूटी पर लौट चुके हैं। मेरा मानना है कि हमारे सहकर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं कामना करता हूं कि सभी सुरक्षित रहें और जो बीमार हैं, वह जल्द स्वस्थ हो जाएं।’’ इससे पहले शहर में गरफा पुलिस थाने के 17 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले थे। वहीं, शेक्सपियर सरनी पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल की शनिवार को मौत हो गई थी। उनका इलाज कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।
09 Jun, 20 03:01 PM
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोविड-19 का एक 38 वर्षीय मरीज मंगलवार सुबह एक सरकारी अस्पताल से भाग गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तीन दिनों में यहां इस तरह की यह दूसरी घटना है। औरंगाबाद शहर के रहने वाले मरीज को रविवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ सुरेश हरबड़े ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘गहन चिकित्सा इकाई में उसे ऑक्सीजन पर रखा गया था। वह सुरक्षाकर्मियों को झांसा दे कर सुबह करीब 6.30 बजे अस्पताल की कोविड इकाई से भाग गया।’’ उन्होंने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। इससे पहले, हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हरसूल जेल के दो कैदी रविवार की रात में औरंगाबाद के एक कोविड देखभाल केंद्र से भाग गए थे। जिले में कोविड-19 के अब तक 2,141 मामले सामने आए हैं और 108 मौतें हुई हैं।
09 Jun, 20 02:30 PM
ओडिशा में 146 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 146 नए मामलों के साथ ओडिशा में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,140 हो गई। राज्य में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 1,136 है, जबकि 1,993 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमित पाए गए दो अन्य मरीजों की अन्य कारणों से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि 146 नए मामलों में से 127 अलग-अलग पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों को निगरानी में रखा गया है। संपर्क ट्रेसिंग के दौरान शेष 19 मामलों का पता लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 146 नए मामलों में, एनडीआरएफ के 49 कर्मचारी और ओडीआरएएफ के 12 कर्मी शामिल हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल से राज्य लौटने के बाद संक्रमित पाया गया।
09 Jun, 20 02:21 PM
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने स्नातक तथा परास्नातक कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर का ऑनलाइन ओपन बुक इम्तेहान कराए जाने का फैसला किया है। ‘ओपन-बुक’ परीक्षा में परीक्षार्थियों को सवालों के जवाब देते समय अपने नोट्स, पाठ्य पुस्तकों और अन्य स्वीकृत सामग्री की मदद लेने की अनुमति होती है। एएमयू के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया स्नातक तथा परास्नातक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी 10 जुलाई के बाद कराई जाएंगी और इनका कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। यह भी तय किया गया है कि प्रथम सेमेस्टर की जो परीक्षाएं पूर्व में नहीं हो सकी है उन्हें भी ऑनलाइन माध्यम से आगामी पांच जुलाई से 10 जुलाई के बीच आयोजित कराया जाएगा। इस बीच, शिक्षकों के एक वर्ग ने ऑनलाइन इम्तिहान कराए जाने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह तरीका भेदभाव पूर्ण और खामियों से भरा है।
09 Jun, 20 02:20 PM
त्रिपुरा में 38 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 841 हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 38 लोग हाल ही में चेन्नई से लौटे हैं और ये सभी सिपाहीजाला जिले के रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘त्रिपुरा में कोविड-19 के लिए 1,480 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 38 लोगों को संक्रमित पाया गया है। ये सभी सिपाहीजाला जिले के हैं और चेन्नई से ट्रेन से लौटे हैं।’’ इस बीच, राज्य सरकार के कोविड-19 प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में अब तक 37,453 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 841 पॉजिटिव पाए गए।
09 Jun, 20 02:20 PM
तमिलनाडु में दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है। कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की। कक्षा 11 के उन विषयों की परीक्षा जो पहले नहीं हो पाई थी, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई और कुछ जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और महामारी विशेषज्ञों की राय के मुताबिक आने वाले समय में इनके शीघ्र कम होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए छात्रों के माता पिता और विषाणु के प्रसार की गति को ध्यान में रखते हुए 15 जून से होने वाली कक्षा दस की परीक्षाओं और कक्षा 11 के कुछ विषयों की लंबित परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है और छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया गया है।
09 Jun, 20 02:19 PM
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1330 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में कल यानी आठ जून की रात तक संक्रमण के रिकार्ड 187 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1330 पर पहुंच गयी। इन संक्रमितों में से 1066 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 1330 संक्रमितों में से 519 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 804 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि सात अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले चैबीस घंटों में कुल 3732 नमूनों की जांच हुई जिनमें 187 संक्रमित पाये गये।
09 Jun, 20 02:18 PM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से आग्रह किया है कि वह दिल्ली सरकार और केंद्र को अस्पतालों के 70 फीसदी बेड कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए तैयार एवं आरक्षित करने का निर्देश दे। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन तभी खोला जाना चाहिए जब संक्रमण की मौजूदा दर 27 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हो जाए। आयोग के समक्ष दायर अपनी याचिका में पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन ने कहा कि दिल्ली में लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए मानवाधिकार आयोग के तत्काल दखल की जरूरत है। उन्होंने यह याचिका उस वक्त दी है जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों को बेड की उपलब्धता नहीं होने की वजह से अस्पतालों में भर्ती नहीं किया जा रहा है। माकन ने ट्वीट किया, ‘‘हम आपसे आग्रह करते हैं कि दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में लोगों के जीवन की रक्षा करने का निर्देश दिया जाए।’’
09 Jun, 20 12:19 PM
अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की जांच कराई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 की मंगलवार को जांच कराई। एक अधिकारी ने बताया कि गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद उनकी यह जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि 51 वर्षीय मुख्यमंत्री का बुखार कम हो गया है। जांच रिपोर्ट आज रात या बुधवार सुबह तक आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने हल्का बुखार और गले में दर्द होने के बाद खुद को पृथक-वास में रख लिया था। केजरीवाल रविवार दोपहर से ही किसी बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
09 Jun, 20 11:23 AM
प्रवासी मजदूरों को 15 दिनों के भीतर घर भेजने के आदेश
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर कई शहरों में फंस गए, जिसको लेकर सुप्रीम ने आदेश दिया है कि प्रवासी को 15 दिनों के भीतर उन्हें उनके घर वापस भेजा जाए। कोर्ट ने इसके अलावा कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत लॉकडाउन तोड़ने के लिए दर्ज सभी केस भी वापस लिए जाएं। पूरी खबर पढ़ें
09 Jun, 20 09:54 AM
जम्मू-कश्मीर में भूकंप
जम्मू-कश्मीर में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 बताई गई है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 16 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 14 किलोमीटर उत्तर और गांदरबल से सात किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था।
09 Jun, 20 09:43 AM
भारत में कोरोना से 7466 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 266 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 9987 मामले सामने आए हैं। वहीं 5119 लोग ठीक भी हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या अब 266598 हो गई है। एक्टव मरीजों की संख्या 129917 है। वहीं, कुल 129215 लोग ठीक हुए हैं। मरने वालों की संख्या 7466 हो गई है।
09 Jun, 20 09:20 AM
महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई है। ये बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
09 Jun, 20 09:17 AM
GoM की बैठक आज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की बैठक होनी है।
09 Jun, 20 09:05 AM
गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने आज सुबह 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। छात्र रिजल्ट (Gujarat Board 10th Class Results) के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट करीब सुबह नौ बजे जारी किया जाएगा, लेकिन बोर्ड ने सुबह छह बजे ही जारी कर दिया। छात्र अपना परीक्षा परिणाम Gujarat Board की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें
09 Jun, 20 08:05 AM
WHO चीफ ने दुनिया भर के देशों को किया आगाह
WHO प्रमुख ने आगाह किया है कि यूरोप में भले ही हालात सुधर रहे हों लेकिन वैश्विक स्तर पर ये महामारी और विकृत रूप लेता जा रहा है। टेड्रोस एडहानोम गेब्रेयेसुस ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि WHO के पास रविवार को आए रिपोर्ट के अनुसार 75 प्रतिशत केस अमेरिका और दक्षिण एशिया के 10 शहरों से आए। उन्होंने साथ ही बताया कि पिछले 10 दिनों में 9 दिन एक लाख से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए। इसमें भी रविवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए। पूरी खबर पढ़ें
09 Jun, 20 08:04 AM
पाकिस्तान की नापाक हरकत
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह 6:30 बजे पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है।