Aaj Ki Taja Khabar: पश्चिम बंगाल सरकार ने दार्जिलिंग जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नामबलम को हटाया, राज्यपाल धनखड़ से की थी मुलाकात

By विनीत कुमार | Published: November 2, 2020 08:11 AM2020-11-02T08:11:33+5:302020-11-02T21:56:21+5:30

aaj ki taja khabar 2 November live update coronavirus latest news in hindi samachar | Aaj Ki Taja Khabar: पश्चिम बंगाल सरकार ने दार्जिलिंग जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नामबलम को हटाया, राज्यपाल धनखड़ से की थी मुलाकात

2 नवंबर: कोरोना लाइव अपडेट, ताजा खबरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 2 नवंबर के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 82 लाख के पार हो गए हैं। भारत में अब तक एक लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। राहत की बात ये है कि 75 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 82,29,313 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 5,61,908 है। दूसरी ओर 75,44,798 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1,22,607 हो गई है। ये आंकड़े सोमवार (1 नवंबर) सुबह तक के हैं।

आज की अन्य खबरों की बात करें तो हाथरस मामले की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होगी। इस दौरान डीएम हाथरस प्रवीण कुमार और निलंबित चल रहे एसपी विक्रांत वीर को इस मामले में उनके बयान वाले हलफनामे को कोर्ट में पेश करना है। इससे पहले 12 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी जिसमें पीड़ित परिवार अदालत में मौजूद रहा था।

आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है और ये 4 नवंबर तक चलेगी। इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से 31 अक्टूबर को चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी की गई थी। प्रवेश प्रक्रिया 2 नवंबर (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी और 4 नवंबर (शाम 5 बजे) तक इसे जारी रखा जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीबीआई की ओर से दिल्ली में आयोजित 'विजिलेंस और एंटी करप्शन' पर तीन दिवसीय राष्टीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन की थीम सतर्क भारत, समृद्ध भारत रखी गई है।

खेलों की बात करें तो आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों की कोशिश हार की लय तोड़कर अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर टिकी होंगी। इस मैच में हारने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिये उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। दोनों ही टीमों के 13 मैचों से 14-14 अंक हैं।

LIVE

Get Latest Updates

09:25 PM

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने जगबीर सिंह को अपना नया मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) बनाया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। विशांत वोरा के इस्तीफे के बाद सिंह को नियुक्त किया गया है। वोडाफोन आइडिया के एक प्रवक्ता ने संपर्क किये जाने पर इसे स्वीकार किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रविंदर टक्कर ने कहा कि सिंह के पास भारत और दक्षिण पूर्वी एशिया में काम करने का 30 साल से अधिक का अनुभव है। वह अभी इंडोनेशिया में स्मार्टफ्रेन टेलीकॉम में समूह के मुख्य तकनीकी सूचना अधिकारी हैं। इस बीच कुमार दास ने कंपनी के मुख्य न्यायिक अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर मनीष सांसी को नियुक्त किया गया है।

09:24 PM

राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के चलते पटाखों पर बैन लगाया है, जिसके चलते पटाखा विक्रेता काफी नाराज हैं। अजमेर के पटाखा विक्रेताओं ने कहा, "देश में कहीं भी ऐसा कानून नहीं है। हम सरकार से निवेदन करना चाहते हैं कि पटाखों पर बैन को हटाया जाए। हमारे पास सामान आ चुका है।"

06:33 PM

वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल को सोमवार को उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट पर कोई और उम्मीदवार न होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया । अपराहन तीन बजे नामांकन पत्र वापस लेने की अवधि बीत जाने के बाद विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल ने बंसल को उनके राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने संबंधी प्रमाणपत्र सौंपा। बंसल के राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित कई अन्य पार्टी विधायक मौजूद थे । बंसल के प्रमाणपत्र लेने के बाद पार्टी ने विधानसभा गेट से लेकर प्रदेश पार्टी मुख्यालय तक एक स्वागत रैली निकाली । प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि कोविड—19 से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रैली का स्वरूप छोटा ही रखा गया । उत्तराखंड की एकमात्र राज्यसभा सीट पर नौ नवंबर को मतदान होना था लेकिन किसी और उम्मीदवार के पर्चा न भरने के कारण उसकी जरूरत ही नहीं रही । वैसे भी 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 57 होने के कारण बंसल का उपरी सदन के लिए चुना जाना तय था ।

05:05 PM

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी त्योहारी मौसम में लोगों की ज्यादा आवाजाही, कोविड व्यवहार से जुड़ी सावधानियों में लापरवाही के कारण: गृह मंत्रालय

04:49 PM

6 अक्तूबर को भाजपा उपाध्यक्ष गांदरबल जिले के नुनार के गुलाम कादिर राथर पर आतंकियों ने हमला किया था। जवाबी कार्रवाई में आतंकी शबीर ए. शाह मारा गया। कार्रवाई में एक कांस्टेबल मोहम्मद अल्ताफ की गोली लगने से मृत्यु हो गई: के. पोसवाल, SSP गांदरबल, J&K पुलिस

04:24 PM

केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके बाद दिल्ली के सभी इंडस्ट्रियल एरिया में अब किसी नई इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को अनुमति नहीं होगी। सिर्फ हाई टेक और सर्विस इंडस्ट्री को अनुमति होगी। लोग अपनी वर्तमान इंडस्ट्री बदल कर सर्विस और हाई टेक में जा सकते हैं: दिल्ली CM

04:24 PM

पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस के 26 वर्षीय उपनिरीक्षक ने अपनी सरकारी पिस्तौल से सोमवार तड़के कथित रूप से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान ऋतुराज के तौर पर हुई है। वह पश्चिम विहार (पश्चिम) थाने में तैनात थे, जो दिल्ली पुलिस के बाहरी जिले में आता है। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ए कोआन ने बताया, " सुबह करीब सवा पांच बजे रनहोला थाने में एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि उसके भाई ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है।" पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि उपनिरीक्षक ने आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंपा जाएगा।

04:01 PM

2018 के फसल बीमा योजना का 2200 करोड़ रुपये का प्रीमियम जमा नहीं किया था। इसलिए फसल बीमा योजना की राशि किसानों के खातों में नहीं आई। हमने प्रीमियम जमा किया और 3100 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाल दिए गए : मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान

03:59 PM

कोविड-19 से उबरे असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोगोई को कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद एक सप्ताह पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने यहां पत्रकारों को बताया कि 86 वर्षीय गोगोई को रविवार की रात बेचैनी की शिकायत के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में ले जाया गया। उन्होंने बताया, ‘‘चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उनके अमोनिया का स्तर थोड़ा अधिक है लेकिन ऑक्सीजन का स्तर अब सामान्य है।’’ सरमा ने बताया कि गोगोई मानसिक रूप से स्थिर और सचेत है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को क्या इलाज के लिए राज्य के बाहर किसी अस्पताल ले जाया जायेगा तो वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘‘उनकी स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है लेकिन उनका ध्यान रखा जा रहा है। अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि उन्हें असम के बाहर ले जाया जाये।’’

03:33 PM

कोरोना काल में गेहूं की खरीद करके लगभग 27000 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में डाली गई। अब हम धान की खरीद भी शुरू कर रहे हैं। हम बाजरा भी खरीदेंगे। धान, बाजरा का एक-एक दाना खरीदेंगे : मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान

02:07 PM

तेजस्वी यादव की सभाओं में भीड़ का प्रबंधन तो हो रहा है लेकिन वो उन्हें वोट में तब्दील कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। आधी आबादी ने तेजस्वी यादव को नकार दिया है। 1990-2005 के बीच की जो खौफनाक यादें और जो बिहार का रक्त रंजित अतीत है उससे बिहार आज आगे बढ़ा है: राजीव रंजन, JDU

01:41 PM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने देश में ‘मंदी’ एवं महंगाई के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पूंजीपतियों का विकास किया जा रहा है। राहुल गांधी ने बिहार में किसानों की ओर से मंडी की मांग किए जाने संबंधी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘देश के किसानों ने मांगी मंडी, लेकिन प्रधानमंत्री ने थमा दी भयानक मंदी।’’ उन्होंने जो खबर साझा की उसके मुताबिक, बिहार के किसान पंजाब की तर्ज पर मंडियां चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने लखनऊ हवाई अड्डे का प्रबंधन एक निजी समूह को दिए जाने संबंधी खबर साझा करते हुए आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई, भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 हवाई अड्डे पूजीपंतियों को, पूंजीपतियों का विकास।’’

01:30 PM

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राजभवन के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राज्यपाल और उनकी पत्नी के अलावा, उनके परिवार के पांच सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। राजभवन के अधिकारियों ने ट्विटर पर बताया, " माननीय राज्यपाल एवं प्रथम महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और सभी को सलाह दी जाती है कि जो लोग हाल में उनके करीबी संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच कराएं।" सूत्रों ने बताया, " राज्यपाल, उनकी पत्नी, और पांच अन्य को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

01:28 PM

चित्रकूट धाम परिक्षेत्र, बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को जिले में कुल 26 व्यक्तियों में सक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। बांदा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्‍टर एनडी शर्मा ने सोमवार को बताया "रविवार को जिले में कुल 26 व्यक्तियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, इनमें बांदा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्य नारायण भी शामिल हैं।" उन्होंने बताया कि "आईजी कार्यालय और उनके सरकारी आवास में बैरिकेडिंग लगाकर उसे प्रतिबंधित स्थान घोषित कर दिया गया है और वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है।" सीएमओ ने बताया "22 अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती 59 वर्षीय एक व्यवसायी की संक्रमण की वजह से शनिवार को मौत हो गयी है। उसका कोरोना वायरस दिशा निर्देशों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया है।"

01:07 PM

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स 3 एम पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपये है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के अनुरूप डिजाइन किया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी। बीएमडब्ल्यू समूह भारत के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, ‘‘उच्च प्रदर्शन की मध्यम आकार की एसएवी से इस खंड में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी।’’

01:07 PM

आज कमलनाथ जी ने अख़बारों में विज्ञापन दिए हैं कि '​मैंने क्या पाप किया था?' कमलनाथ जी आपने पाप किया, आपने 12वीं में अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों के लैपटॉप छीन लिये, प्रदेश का विकास ठप्प कर दिया। आपने मध्य प्रदेश को दलालों की मंडी के रूप में परिवर्तित कर दिया: मध्य प्रदेश CM

01:07 PM

अंतिम संस्कार के लिए हम जो 5,000 रुपये देते थे, वो कफ़न के पैसे भी गरीब से ​छीन लिये। हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते थे, आपने वो योजना समाप्त कर दी। मैं कितने पाप बताऊं, आपने मध्य प्रदेश का सत्यानाश कर दिया था, ये ही आपका पाप था और इसी की सजा आपने भुगती: शिवराज सिंह चौहान

11:18 AM

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के आठ नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,340 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 60 हो गई। अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से पांच लोग पहले से संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए और अन्य तीन ने हाल ही में यात्रा की थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 12 और लोग संक्रमण मुक्त हो गए। अधिकारी ने बताया कि यहां अभी 168 लोगों का इलाज जारी है और 4,112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

11:16 AM

देश में कोविड-19 के मामले 82 लाख के पार

देश में कोविड-19 के मामले सोमवार को 82 लाख के पार चले गए। वहीं 75.44 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई। एक दिन में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए। वहीं इस दौरान 496 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई। पूरी खबर पढ़ें

11:13 AM

दिल्ली के सब-इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या


दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर रितुराज ने आज सुबह अपने घर पर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी को कारण बताया है।



 

11:11 AM

LJP चीफ चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- सीएम पिछले 15 सालों से 'सुशासन बाबू' का टैग लेकर घूम रहे हैं, लेकिन अब उनकी लूट उजागर हो रही है। वह मुंगेर पर एक शब्द नहीं बोलते और भ्रष्टाचार पर भी बात नहीं करते हैं।'



 

08:16 AM

यूपी: बहराइच में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सड़क हादसे की खबर है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 घायल है। घटना पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास हुई। घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

08:13 AM

जम्मू-कश्मीर में भूकंप


जम्मू-कश्मीर के हानले में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। ये झटके सुबर 6.54 बजे महसूस किए गए: NCS



 

Web Title: aaj ki taja khabar 2 November live update coronavirus latest news in hindi samachar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे