लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 497 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 12961

By विनीत कुमार | Updated: August 18, 2020 21:53 IST

Open in App

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 18 अगस्त के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 27 लाख के पार गए हैं। भारत में अब तक 51 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।

आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 27,02,743 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 6,73,166 है। दूसरी ओर 19,77,780 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब  51,797 हो गई है। ये आंकड़े मंगलवार (18 अगस्त) सुबह तक के हैं।

अन्य खबरों की बात करें तो आज पीएम केयर्स फंड की वैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। पीएम केयर्स का गठन कोविड-19 के हालात को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से किया गया था। वहीं, पीएम केयर्स को लेकर ये याचिका सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (CPIL) की ओर से दायर की गई थी। याचिका में पीएम केयर्स फंड में जमा हुए पैसों को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष NDRF फंड में ट्रांसफर करने की मांग की गई है। 

वहीं, विश्वविद्यलय अनुदान आयोग (UGC) की संशोधित गाइडलाइंस और फाइनल ईयर परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है। छात्र कोविड-19 महामारी की वजह से यूजीसी के फैसले का विरोध कर रहे हैं। वहीं, यूजीसी ने कोर्ट से कहा था कि छात्रों के शैक्षणिक जीवन के लिये अंतिम परीक्षा ‘महत्वपूर्ण कदम’ है और राज्य सरकार यह नहीं कह सकतीं कि 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षायें संपन्न कराने संबंधी उसका छह जुलाई का निर्देश कोविड-19 महामारी के दौरान बाध्यकारी नहीं है।

दूसरी ओर उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स 2020 (ARIIA 2020) का ऐलान करेंगे। रैंकिंग का ऐलान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और राज्य शिक्षामंत्री संजय शमरो धोतरे की मौजूदगी में किया जाएगा।

18 Aug, 20 09:45 PM

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आए। यह राज्य में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,22,753 हो गयी। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में इस बीमारी के कारण 55 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,528 हो गयी। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,987 मरीज बीमारी से उबर गए। इससे राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 75.51 प्रतिशत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 27,535 लोग वायरस से संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में सोमवार से कोविड-19 के लिए 35,107 नमूनों का परीक्षण किया गया।

18 Aug, 20 09:32 PM

गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 1,126 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,942 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,822 हो गई। विभाग ने कहा कि 1,131 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 63,710 हो गई। गुजरात में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,410 है। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 24 घंटे में 57,234 नमूनों की जांच की गई जिससे प्रति दिन प्रति 10 लाख लोगों पर जांच की दर 880.52 बैठती है। उसने कहा कि इसके साथ ही राज्य में अभी तक एकत्रित नमूनों की संख्या बढ़कर 14,15,598 हो गई।

18 Aug, 20 08:41 PM

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ इलाके में 60 साल की एक महिला से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शनिवार को एक महिला शोहरतगढ़ इलाके के एक गांव में बेहोश पाई गई थी। सोमवार रात होश में आने पर उसने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले बलिकरन और रामू ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और यातनाएं दीं। शोहरतगढ़ के थाना प्रभारी रामाशीष यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात के समय दोनों शराब के नशे में थे। मामले की जांच की जा रही है।

18 Aug, 20 08:37 PM

गोवा में भारतीय नौसेना उच्च कमान का 33 वां पाठ्यक्रम प्रारंभ हो गया। है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति सुहास पेडनेकर ने इस अवसर पर ऑनलाइन प्रारूप को अपनाने और अकादमिक तथा सैन्य शिक्षा के मानक में सुधार के लिए नेवल वार कॉलेज (एनडब्ल्यूसी) के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया, ‘‘भारतीय नौसेना का 37-सप्ताह का सैन्य शिक्षा कार्यक्रम, जो एनडब्ल्यूसी में सालाना आयोजित किया जाता है, समुद्री रणनीति, नौसेना और संयुक्त संचालन और परिवर्तनकारी मुद्दों पर केंद्रित है।’’ दक्षिणी नौसेना कमान में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल ए के चावला ने इस अवसर पर वीडियो लिंक के जरिये रचनात्मकता के साथ पेशेवर उत्कृष्टता प्राप्त करने पर जोर दिया।

18 Aug, 20 08:12 PM

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में किसान की मौत हो गई है। जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि तपकरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत समदमा गांव के जंगल में हाथी के हमले में बाबूलाल (55) की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि समदमा गांव के जंगल में बाबूलाल और एक अन्य किसान काम करने गए थे। जब वह काम कर रहे थे तभी जंगली हाथी वहां आ गया। उन्होंने बताया कि हाथी को देखते ही दोनों किसान वहां से भागने लगे लेकिन हाथी ने बाबूलाल को पकड़ लिया और पटक पटककर मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

18 Aug, 20 08:12 PM

महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को कोविड-19 अस्पताल पर कथित रूप से पथराव करने को लेकर 34 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। चंद्रनगर थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खरादी इलाके में अपने अपार्टमेंट के पास इस अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर इधर-उधर ले जाने पर आवाज होने से गणेश वारे इतना नाराज हो गया कि उसने सोमवार को पथराव किया। पथराव से अस्पताल में शीशा टूट गया। अधिकारी के अनुसार वारे रात में ड्यूटी करता है। इस घटना के बाद एक शिकायत दर्ज की गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

18 Aug, 20 08:11 PM

बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार से बच्चों समेत भिखारियों के पुनर्वास और सुधार के लिए उठाये गये कदमों पर जवाब तलब किया। अदालत ने पुणे के निवासी ध्यानेश्वर दरवातकर की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य से जवाब मांगा। दरवातकर ने कोविड-19 महामारी के बीच भिखारियों द्वारा सड़कों पर एक दूसरे से दूरी नहीं बनाने, मास्क नहीं लगाने को लेकर चिंता प्रकट की है। याचिकाकर्ता के वकील शेखर जगताप ने अदालत से कहा कि वैसे तो राज्य और नगर निकाय अधिकारियों ने कुछ भिखारियों को सरकारी गृहों में भेजा है लेकिन इस बात की बड़ी संभावना है कि लॉकडाउन में और छूट दिये जाने के बाद वे फिर सड़कों पर आ जायेंगे। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि व्यक्ति का समग्र रूख अपनाने और यह देखने की जरूरत है कि भिखारियों खासकर ऐसे बच्चों के पुनर्वास और सुधार के लिए क्या किया जा सकता है। पीठ ने महाधिवक्ता आशुतोष कुभंकोनी को अगली सुनवाई में इस मामले में राज्य का पक्ष रखने का निर्देश दिया।

18 Aug, 20 08:11 PM

केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 1,758 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 47,898 हो गई। वर्तमान में 16,274 मरीज उपचाराधीन हैं और 31,394 अभी तक संक्रमण से ठीक हो गए हैं। आज 1,365 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 489 मामले और इसके बाद मलप्पुरम में 242 मामले सामने आये। चार जिलों में 100 से अधिक मामले सामने आये: एर्नाकुलम(192),कोझिकोड(147), अलपुझा (126),और कन्नूर(123)। नए मरीजों में 25 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। सामने आये नये मामलों में 39 व्यक्ति विदेश से आये थे और 42 अन्य राज्यों से आये थे। अभी तक कुल मिलाकर 12,40,076 नमूनों की जांच की गई है। वर्तमान में राज्य में 565 हॉटस्पॉट (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) हैं।

18 Aug, 20 07:39 PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कूढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक गांव में बदमाशों ने पिता-पुत्री का अपहरण कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक जायसवाल ने बताया कि कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के खानु पुरा गांव में मंगलवार तड़के कुछ बदमाश राज बहादुर और उसकी बेटी नीलम का मोटरसाइकिल से अपहरण करके ले गए। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि इस मामले में राज बहादुर के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि तीन टीम बनाई गई हैं और कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

18 Aug, 20 07:31 PM

नेपाल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 28,000 से अधिक हो गई । स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेपाल में बीते 24 घंटे में 1,106 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। गौतम ने कहा, ''इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 28,257 हो गई।'' मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस से सात से और लोगों की मौत की पुष्टि की, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 114 हो गई।

18 Aug, 20 07:11 PM

राबर्ट शेटकिंटांग को डेमोक्रेटिक रिपब्लिक इथियोपिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है । विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी । विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, राबर्ट शेटकिंटांग 2001 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी हैं और अभी मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर हैं । मंत्रालय के अनुसार, उन्हें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक इथियोपिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है । बयान के अनुसार, वे (शेटकिंटांग) जल्द ही कार्यभार संभालेंगे ।

18 Aug, 20 06:57 PM

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,676 हो गई है। पिछले 15 दिनों से क्षेत्र में रोजाना 10 से कम मरीज सामने आ रहे हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि 2333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र में फिलहाल 84 मरीज उपचाराधीन हैं। बीएमसी ने इलाके में संक्रमण से होने वाली मौतों की जानकारी साझा करना बंद कर दिया है। बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड में धारावी, दादर और माहिम आते हैं। अधिकारी के मुताबिक, जी-नॉर्थ वार्ड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 6,951 मामले सामने आए हैं।

18 Aug, 20 06:35 PM

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में मंगलवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शांगला-बुनेर मार्ग पर चगर्जई इलाके में एक सवारी गाड़ी के पहाड़ी सड़क से गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। एक अन्य घटना में, पेशावर जिले में एक बस के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

18 Aug, 20 06:18 PM

कौशांबी जिले की कोखराज थाना पुलिस ने तमंचा दिखाते हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम जोहरा निवासी मो. काशिब उर्फ बाबा ने कुछ दिन पहले हाथ में तमंचा और दांत में कारतूस पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी जो वायरल हो गई। पुलिस ने काशिब को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि काशिब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

18 Aug, 20 05:35 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मूसलाधार बारिश के बाद मिट्टी के कटाव के चलते गंगा के निकट स्थित एक खाली मकान ढह गया। बीते कुछ दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि यहां डिबाई तहसील के राजघाट गांव में स्थित यह मकान खाली था। जिला मजिस्ट्रेट ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए दो दिन पहले राजघाट और नरौरा समेत कई तटबंधों का दौरा किया था।

18 Aug, 20 05:07 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मूसलाधार बारिश के बाद मिट्टी के कटाव के चलते गंगा के निकट स्थित एक खाली मकान ढह गया। बीते कुछ दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि यहां डिबाई तहसील के राजघाट गांव में स्थित यह मकान खाली था। जिला मजिस्ट्रेट ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए दो दिन पहले राजघाट और नरौरा समेत कई तटबंधों का दौरा किया था।

18 Aug, 20 04:47 PM

महाराष्ट्र के पश्चिमी उपनगर साकी नाका में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में एक हुक्का बार से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि साकी नाका पुलिस ने मंगलवार को जरी-मरी इलाके में एक हुक्का बार में छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि बार में तीन कर्मचारियों और छह ग्राहकों सहित सभी आरोपी बिना अनुमति जमा हुए थे और हुक्का पी रहे थे। अधिकारी ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ भादंसं की धारा 188 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन सभी को बाद में नोटिस दे कर जाने दिया गया और आगे की जांच जारी है।

18 Aug, 20 04:34 PM

देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) गिरीश चंद्र मुर्मू ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल मुर्मू ने आठ अगस्त को कैग के रूप में शपथ ली थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘ गिरीश चंद्र मुर्मू, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।" पूर्व नौकरशाह मुर्मू गुजरात कैडर के 1985-बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कैग के रूप में उनका कार्यकाल 20 नवंबर, 2024 तक रहेगा।

18 Aug, 20 04:33 PM

भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बांग्लादेश की संक्षिप्त यात्रा के लिये मंगलवार को ढाका पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाना है। बांग्लादेशी मीडिया की खबर के मुताबिक, श्रृंगला को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे ढाका हवाई अड्डे पर उतरा। विदेश सचिव बनने के बाद श्रृंगला की यह दूसरी बांग्लादेश यात्रा है। इससे पहले वह मार्च में यहां आए थे। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, श्रृंगला बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात कर उन तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ''विशेष संदेश'' पहुंचाएंगे। हसीना अपने आधिकारिक आवास गणभवन पर श्रृंगला से शिष्टाचार मुलाकात कर सकती हैं। श्रृंगला बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन और अपने समकक्ष मसूद बिन मोमिन से भी मुलाकात कर सकते हैं।

18 Aug, 20 04:31 PM

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक बी जेड जमीर अहमद खान ने मंगलवार को कहा कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और डॉक्टरों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं। खान ने ट्वीट किया, ''मुझे हल्का बुखार महसूस हुआ तो मैंने आज कोरोना की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूं।'' उन्होंने बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का अनुरोध किया है।

18 Aug, 20 03:41 PM

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर कही तेज और कही हल्की बारिश हुई। पश्चिमी उप्र में कई स्थानों पर तथा पूर्वी स्थानों पर कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में कई जगहों पर चमक गरज के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार 19 अगस्त को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है जबकि अधिकांश जगहों पर चमक-गरज के साथ पानी बरसने की संभावना है। विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

18 Aug, 20 03:41 PM

घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से निवेशकों की धारणा में सुधार के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 74.76 (आरंभिक आंकड़ा) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई। रुपया सुबह 74.78 पर खुला और कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 12 पैसे का लाभ दर्शाता 74.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इसका पिछला बंद भाव 74.88 रुपये प्रति डॉलर था। कारोबारी सत्र के दौरान, रुपये ने 74.73 के दिन के उच्चतम स्तर और 74.89 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजारों में तेजी के रुख, कमजोर अमेरिकी मुद्रा और निरंतर विदेशी मुद्रा की आवक से रुपये को समर्थन मिला जबकि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताओं के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 450.62 अंक की बढ़त के साथ 38,501.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।

18 Aug, 20 03:29 PM

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर कही तेज और कही हल्की बारिश हुई। पश्चिमी उप्र में कई स्थानों पर तथा पूर्वी स्थानों पर कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में कई जगहों पर चमक गरज के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार 19 अगस्त को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है जबकि अधिकांश जगहों पर चमक-गरज के साथ पानी बरसने की संभावना है। विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

18 Aug, 20 03:27 PM

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत में तस्करी कर लाई गई एक बांग्लादेशी महिला को बचाया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया जो कथित तौर पर उसे अवैध रूप से भारत लाया था। उन्होंने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर, सीमावर्ती चौकी भितहरी के बीएसएफ के जवानों ने सोमवार को महिला को दोपहर के करीब बचाया। महिला बांग्लादेश के गयाबंद जिले की रहने वाली है। बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धारखण्डा गांव के रहने वाले तरियाल गाजी के रूप में हुई है।

18 Aug, 20 03:07 PM

गोदावरी नदी का जलस्तर मंगलवार की सुबह 22.90 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद उसमें थोड़ी कमी आई है और दोपहर में यह 22.40 लाख क्यूसेक तक आ गया है, लेकिन आंध्रप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों के कई गांव अब भी जलमग्न हैं। भद्राचलम में जल स्तर मंगलवार को छह फुट से अधिक घटने के बाद गोदावरी के जलस्तर में और कमी आने की उम्मीद है। सोमवार को भद्राचलम का जलस्तर 61 फुट तक पहुंच गया था। मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को तुरंत दो दो हजार रुपये की सहायता राशि दी जाए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है क्योंकि राजामहेंद्रवरम के नजदीक डोवालेश्वरम में सर आर्थर कॉटन बांध की तीसरी चेतावनी जारी है। पूर्वी गोदावरी जिले में 95 राहत शिविर खोले गए हैं जहां बाढ़ प्रभावित गांवों के 14,477 लोगों को रखा गया है। जिलाधिकारी मुरलीधर रेड्डी के मुताबिक, 23 राजस्व मंडलों के तहत 147 गांव बाढ़ के कारण जलमग्न हैं। पड़ोसी जिले पश्चिमी गोदावरी में तीन मंडलों के 55 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। जिले में नौ राहत केंद्र चल रहे हैं, जहां करीब दो हजार लोगों ने आश्रय ले रखा है।

18 Aug, 20 03:06 PM

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सोमवार रात को हीरानगर सेक्टर में चंदवा और करोल मतराया में स्थित अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने मशीन गन से गोलीबारी की। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

18 Aug, 20 02:47 PM

18 Aug, 20 02:47 PM

18 Aug, 20 02:22 PM

नागर विमानन मंत्रालय बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष कुछ और हवाईअड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव रखेगा। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नरेंद्र मोदी सरकार के तहत फरवरी, 2019 में पहले दौर में लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी हवाई अड्डों के सार्वजनिक-निजी-भागीदारी (पीपीपी) मॉडल में परिचालन, प्रबंधन और विकास की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सितंबर, 2019 में नागर विमानन मंत्रालय से अमृतसर, वाराणसी, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर और त्रिची के हवाईअड्डों के निजीकरण की सिफारिश की थी। पुरी ने मंगलवार को एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम कल कैबिनेट के समक्ष और हवाईअड्डों के निजीकरण का प्रस्ताव रखेंगे। करीब दर्जन हवाईअड्डों का और निजीकरण होगा। अब से 2030 तक हम 100 नए हवाईअड्डे बनाएंगे।’’

18 Aug, 20 02:15 PM

18 Aug, 20 02:11 PM

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 897 हो गयी है वहीं राज्य में 694 नये संक्रमित मिले हैं। अधिकारियोंने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के 694 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 63,324 हो गयी जिनमें से 14462 रोगी उपचाराधीन हैं।

18 Aug, 20 02:10 PM

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी ड्रिंकप्राइम ने 30 लाख डॉलर (21 करोड़ रुपये) का कोष जुटाया है। कंपनी ने यह राशि ओमिडयार नेटवर्क इंडिया तथा सिकोया सर्ज से जुटाई है। ड्रिंकप्राइम ‘पे-एज-यू-यूज वॉटर प्यूरीफायर स्टार्टअप है। कंपनी ने कहा है कि वह इस राशि से अपनी टीम को मजबूत करेगी और अपनी वृद्धि योजनाओं को आगे बढ़ाएगी। ड्रिंकप्राइम लोगों को अपने वॉटर प्यूरीफायर के इस्तेमाल की सुविधा देती है। इसमें ग्राहक को इस्तेमाल के आधार पर भुगतान करना पड़ता है। ड्रिंकप्राइम का गठन 2015 में विजेंद्र रेड्डी तथा मानस रंजन होता ने किया था।

18 Aug, 20 01:48 PM

तेलंगाना में कोविड-19 के 1,682 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93,937 हो गई। वहीं, आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर मंगलवार को 711 हो गई। राज्य सरकार द्वारा एक बुलेटिन में मंगलवार को 17 अगस्त रात आठ बजे तक के जारी अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। राज्य में संक्रमण से बेहद प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में नए मामलों में कमी आ रही है। यहां 235 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार राज्य में मृत्यु दर 0.75 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 72,202 लोग ठीक हो चुके हैं और 21,024 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 76.86 प्रतिशत है।

18 Aug, 20 01:47 PM

विकास मल्टीकॉर्प ने एफएमसीजी उद्योग के खाद्य सुरक्षा और व्यक्तिगत साफ-सफाई (हाइजीन) खंड में उतरने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी अगले दो साल में करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। विकास मल्टीकॉर्प स्पेशिएलिटी रसायन कंपनी है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने लोकप्रिय और स्थापित राष्ट्रीय ब्रांड के ट्रेडमार्क के पोर्टफोलियो के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। सौदे का ब्योरा दिए बिना कंपनी ने कहा कि उसने फूड पैकेजिंग और टिश्यू पेपर ब्रांड...होमफॉयल, चपाती रैप, क्लीनरैप और मिस्टिक्यू का अधिग्रहण किया है।

18 Aug, 20 01:23 PM

महाराष्ट्र के बीड जिले में प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के वाहकों की पहचान के लिए मंगलवार से दुकानदारों, सब्जी और दूध विक्रेताओं तथा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की त्वरित एंटीजन जांच शुरू की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बीड के जिलाधिकारी राहुल रेखावर ने सोमवार को एक आदेश जारी कर जिले के केज, अम्बेजोगई, माजलगांव, अष्टि और परली क्षेत्रों में जांच प्रक्रिया संपन्न करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होकर तीन दिन तक चलेगी। उन्होंने कहा कि दुकानदारों, फल एवं सब्जी विक्रेताओं, दूध विक्रेताओं तथा बैंक और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए दुकानदारों को पहले से समय बता कर बुलाया जाएगा और तीन दिन तक दुकानें बंद रहेंगी। स्थानीय निकाय प्रशासन इस प्रक्रिया में सहयोग करेगा।

18 Aug, 20 01:23 PM

मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 26 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 815 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 16 मामले आइजोल जिले से, 14 असम सीमा से लगे कोलासिब जिले से,चार लुंगलेई जिले और एक मामला हंथियाल जिले से सामने आये हैं। नए मरीजों में बीएसएफ के चार जवान, हाल ही में मिजोरम लौटे पांच ट्रक चालक एवं उनके सहायक भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने से पहले सभी नए मरीज पृथकवास में थे। अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 443 है जबकि 372 लोग संक्रमण से अभी तक ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में कोविड-19 से एक भी मौत नहीं हुई है।

18 Aug, 20 01:22 PM

वैवाहिक जीवन में कलह के चलते जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इकरार हसन नामक व्यक्ति सोमवार शाम को अपने घर पर छत से लटका हुआ पाया गया। घटना रामराज पुलिस थानांतर्गत पुट्ठी इब्राहिमपुर गांव में हुई। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

18 Aug, 20 01:22 PM

मणिपुर सरकार ने वीरता के लिए एक पुलिस उप-निरीक्षक को स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए मुख्यमंत्री पुलिस पदक को वापस ले लिया है। अखिल मणिपुर छात्र संघ (एमएएसयू) के 2013 में मादक तस्करी के मामले में एसआई को गिरफ्तार किए जाने का आरोप लगाने के बाद यह कदम उठाया गया। गृह विभाग में संयुक्त सचिव रेहानुद्दीन चौधरी द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर उप-निरीक्षक भीष्ममय देबसन सिंह को दिया पुरस्कार को वापस लेकर उसे रद्द कर दिया है और इस मामले की जांच के लिए आईजीपी (खुफिया) के. राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। विज्ञप्ति में कहा गया कि इम्फाल पूर्वी जिले के उप-निरीक्षक भीष्ममय देबसन सिंह को अपने खिलाफ मादक तस्करी के मामले (2013) को छुपाने के सिलसिले में निलंबित किया जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरस्कार देने के लिए चयन की प्रक्रिया में चूक के मामले में इम्फाल पूर्वी जिले के पुलिस अधीक्षक ई. रोशन सिंह को भी निलंबित किया जाता है। एएमएसयू ने आरोप लगाया था कि सिंह को तीन करोड़ रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। राज्य सरकार ने यह जानकारी साझा करने के लिए एएमएसयू का शुक्रिया भी अदा किया है।

18 Aug, 20 01:22 PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने श्रीलंकाई समकक्ष दिनेश गुणवर्द्धने से बात की और उन्हें पुन: विदेश मंत्री के पद पर नियुक्ति किये जाने को लेकर बधाई दी । जयशंकर ने कहा कि वह गुणवर्द्धने के साथ करीबी रूप से काम करने को आशान्वित हैं ताकि अपनी साझेदारी को ऊंचाइयों तक ले जा सके । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ श्रीलंका के विदेश मंत्री डी सी आर गुणवर्द्धने को फोन कर पुन: नियुक्ति के लिए बधाई दी । अपनी साझेदारी को काफी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये उनके साथ करीबी रूप से काम को लेकर आशान्वित हूं । #पड़ोस प्रथम ।’’ गौरतलब है कि पिछले सप्ताह श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल के शपथ में गुणवर्द्धने को पुन: विदेश मंत्री बनाया गया था ।

18 Aug, 20 01:21 PM

उत्तर प्रदेश के चिकित्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं । मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''मेरा 15 अगस्त को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ जो निगेटिव आया था पर कल रात नौ बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ । 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हें सावधानी रखते हुए कोरोना टेस्ट कराना उचित रहेगा।'' गौरतलब है कि उप्र सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो चुकी है ।

18 Aug, 20 01:14 PM

उत्तर प्रदेश के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित पाये गये

उत्तर प्रदेश के चिकित्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं । मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी । मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट किया, ''मेरा 15 अगस्त को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ जो निगेटिव आया था पर कल रात नौ बजे रेपिट टेस्ट में पॉजिटिव आया हूँ । 16 से 18 अगस्त के बीच जो भी मुझसे मिले है उन्हें सावधानी रखते हुए कोरोना टेस्ट कराना उचित रहेगा।'' गौरतलब है कि उप्र सरकार के दो मंत्री कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की हाल ही में कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

18 Aug, 20 01:12 PM

राहुल गांधी पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना

पीएम केयर्स पर उच्चतम न्यायालय का फैसला राहुल गांधी और उनके किराए के कार्यकर्ताओं की ‘कुटिल’ चाल को झटका है। पीएम केयर्स पर उच्चतम न्यायालय के फैसले ने दिखाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की ‘दुर्भावना और द्वेषपूर्ण’ कोशिशों के बावजूद सत्य की चमक बरकरार रहती है: भाजपा अध्यक्ष नड्डा

18 Aug, 20 12:57 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 'एमपी सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हम वो जरूरी कानूनी कदम उठा रहे हैं जिसके तहत मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियां केवल राज्य के युवाओं को ही मिलें।'

 

18 Aug, 20 11:46 AM

गोवा के गवर्नर सत्यपाल मलिक अब मेघालय के राज्यपाल बनाए गए हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है। 

18 Aug, 20 11:46 AM

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में कोरोना के 694 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े आज सुबह 10.30 बजे तक के हैं। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 63,324 हो गई है।

18 Aug, 20 11:45 AM

ओडिशा कोरोना अपडेट

ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 2239 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल केसों की संख्या राज्य में  64,533 हो गई है। इसमें 20,339 एक्टिव केस हैं। वहीं, 43,779 लोग ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में कोरोना से 362 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

18 Aug, 20 11:42 AM

नोएडा में कोविड-19 के 61 नये मामले

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर साढे छह हजार को पार कर गयी है । इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 मरीजों का सफल उपचार हुआ और उन्हें छुट्टी दी गयी । जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 6,596 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 88 मरीजों को सफल उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 5,779 मरीज उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 774 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोनावायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि जनपद में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट करीब 87 प्रतिशत है ।

18 Aug, 20 10:15 AM

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख के पार

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 27 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 876 लोगों की मौत भी इस महामारी से हो गई है। पूरी खबर पढ़ें

18 Aug, 20 08:49 AM

भारत में एक दिन में 8.97 लाख कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 8.97 लाख कोरोना टेस्ट किए गए हैं। ये भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा टेस्ट संख्या है।

 

18 Aug, 20 08:47 AM

जम्मू-कश्मीर: शहीदों को अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीरः बारामुला में कल हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले CRPF के दोनों जवानों को बड़गाम में अंतिम विदाई दी गई। 

 

18 Aug, 20 08:46 AM

मिजोरम कोरोना अपडेट

मिजोरम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 815 हो गई है। इसमें 372 ठीक हो गए हैं। वहीं 443 एक्टिव केस है। मिजोरम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है। 

18 Aug, 20 08:45 AM

आंध्र प्रदेश में पकड़ी गई डेढ़ लाख रुपये की शराब

आंध्र प्रदेश के कांचीकचारला पुलिस स्टेश के तहत 1.5 लाख रुपये की शराब कृष्णा जिले में पकड़ी गई है। इसे गैरकानूनी तरीके से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था।

 

18 Aug, 20 08:41 AM

यूपी विधानसभा के 20 स्टाफ मिले कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश में विधानसभा से जुड़े 20 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारियों में विधानसभा के स्टाफ सहित कुछ सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन 20 अगस्त से शुरू होना है। ऐसे में सत्र को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें

18 Aug, 20 07:57 AM

गुजरात में भारी बारिश

गुजरात में पिछले दो दिनों में वर्षा संबंधी घटनाओं में सात व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं, भारी वर्षा से जगह-जगह पानी भर गया जिसे देखते हुए सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 13 टीम तैनात की हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीपीएम केयर्स फंडसुप्रीम कोर्टयूजीसीमहाराष्ट्र में कोरोनादिल्ली में कोरोनाबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा