लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के बाद भारत की ओर से भी रद्द की गई समझौता एक्सप्रेस

By विनीत कुमार | Updated: February 28, 2019 23:19 IST

Open in App
ठळक मुद्देयहां जानिए आज 28 फरवरी को देश-दुनिया में हो रही हर हलचल का अपडेटभारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बरकरार, आज भी सीमा पर गोलीबारी

पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच भारत को कूटनीतिक स्तर पर बड़ी सफलता मिली है। फ्रांस सहित अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में मौलाना मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के लिए बुधवार को प्रस्ताव पेश कर दिया। इधर भारत में ताजा हालात को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। साथ ही पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय पायलट को वापस लाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।

इस बीच गुरुवार को पाकिस्तान का एक और झूठ सामने आया। भारत के मिग-21 से बुधवार को मार गिराये गये पाकिस्तानी फाइटर प्लेन F-16 की तस्वीरें दुनिया के सामने आ गईं। पाकिस्तान पहले अपने किसी विमान के नुकसान होने की बात से इंकार कर रहा था। माना जा रहा है कि इस विमान को पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन ने ही मार गिराया था। इसी जवाबी कार्यवाई के क्रम में उनका विमान क्रैश हो गया। 

सूत्रों के अनुसार भारत सरकार ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए डेमार्श सौंपा है और सख्ती से अपनी बात रखी है। भारत में भी मौजूद पाकिस्तान राजदूत के सामने नई दिल्ली में यह बात कही गई। दूसरे बड़े खबरों की बात करें तो दुनिया की नजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच आज लगातार दूसरे दिन की मुलाकात पर भी हैं।

28 Feb, 19 09:40 PM

भारत ने भी की समझौता एक्सप्रेस रद्द

पाकिस्तान गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। इसके बाद देर शाम भारत ने भी 3 मार्च को अगली अधिसूचना तक रद्द कर दिया है। 

28 Feb, 19 08:44 PM

पीएम मोदी देश की सुरक्षा हालातों पर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।

दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग में सिक्यॉरिटी को लेकर पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है।  

 

28 Feb, 19 07:44 PM

तीनों सेनाओं की प्रेस वार्ता: भारत ने पाकिस्तान के झूठ के लिए पेश किए सबूत

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर तीनों सेनाओं ने प्रेसवार्ता की है। प्रेसवार्ता की शुरुआत में कहा गया, हम देरी के माफी चाहते हैं। आर्मी से मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह बहल, एयरफोर्स से एजीएम आरजीके कपूर, नेवी से रियर एडमिरल दलबीर सिंह गुजराल प्रेस ब्रीफ किया। सेना की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान जब-तक आतंकवाद का साथ देगा हमने जवाब देते रहेंगे। पाकिस्तान के झूठे वादे के खिलाफ सबूत भी पेश किए गए हैं।

सेना ने प्रेसवार्ता में कहा, हमारे पास बालाकोट को लेकर सबूत है। जो हमारे टारगेट में था, जो हम हासिल करना चाहते थे, हमने किया।  सेना ने पाकिस्‍तानी एफ 16 विमान से दागी गई मिसाइल के टुकड़े भी सबूत के तौर पर पेश किए हैं।   

सेना की ओर से यह भी कहा गया है कि 14 फरवरी के बाद से सीजफायर का उल्‍लंघन बढ़ा है। दो दिनों में 35 बार सीजफायर का उल्‍लंघन हुआ है। 14 फरवरी को जैश की ओर से पुलवामा में आतंकी हमला करवाया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 

 

28 Feb, 19 06:41 PM

अरविंद केजरीवाल ने विंग कमांडर के रिहा होने की खबर पर कहा- देश को उनके साहस पर गर्व है।

अरविंद केजरीवाल ने विंग कमांडर के रिहा होने की खबर पर कहा- ''मैं प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं कि देश के बहादुर बेटे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन कल अपने परिवार से मिलेंगे। देश को उनके साहस पर गर्व है।'' 

28 Feb, 19 06:22 PM

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- हर नागरिक के लिए खुशी की बात है।

रॉबर्ट वाड्रा ने भारतीय पायलट के रिहा होने पर कहा, यह उनके (इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर) परिवार के लिए सबसे खुशी वाली खबर है। साथ ही यह भारत के हर नागरिक के लिए खुशी की बात है। 

 

28 Feb, 19 06:16 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- भारतीय पायलट के वापस आने पर बहुत खुश हूं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय पायलट के वापस आने की खबर सुनकर कहा, ''मैं बहुत खुश हूं। मैंने पहले भी उनकी(इंडियन एयरफोर्स विंग कमांडर) रिहाई की मांग की थी। यह सद्भावना की दिशा में एक कदम होने जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह स्थाई होगा'' 

28 Feb, 19 05:22 PM

शाम सात बजे तीनों भारतीय सेनाओं की शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

तीनों भारतीय सेनाओं (एयरफोर्स, नेवी और आर्मी) की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त टाल दिया गया है। शाम पांच बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम सात बजे होगी।   

28 Feb, 19 05:12 PM

थोड़ी ही देर में तीनों भारतीय सेनाओं की शुरू होने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस

थोड़ी ही देर में तीनों भारतीय सेनाओं (एयरफोर्स, नेवी और आर्मी) की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है।

28 Feb, 19 04:37 PM

कल भारतीय पायलट अभिनंदन वापस आएगा भारत: पाकिस्तान

इमरान खान ने पाकिस्तान के संसद में ये कहा है कि वह भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करेंगे। इस खबर की पुष्टि पाकिस्तान मीडिया ने की है। 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, शांति संदेश के रूप में हम भारतीय पायलट को कल रिहा करेंगे।  

28 Feb, 19 04:37 PM

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूट्यूब को दिए निर्देश, अभिनंदन के हटाए सारे 11 वीडियो

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूट्यूब को विंग कमांडर अभिनंदन के 11 वीडियो हटाने के निर्देश दिए। एक हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान ने अभिनंदन को गिरफ्त में लिया है।  

28 Feb, 19 04:33 PM

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के चार सैक्टर में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

 पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी, मनकोट, खारी करमारा और दिगवार में किया सीजफायर का उल्लंघन। 

 

28 Feb, 19 04:14 PM

समझौता एक्सप्रेस पर अभी भारत का निर्णय लेना बाकी, पाकिस्तान ने रोकी ट्रेन

पुलवामा आतंकवादी हमले और बाद के घटनाक्रम के बीच भारतीय रेलवे ने अभी तक समझौता एक्सप्रेस के मामले में कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि पाकिस्तान ने अपनी तरफ समझौता एक्सप्रेस के परिचालन को रोक दिया है।यह ट्रेन बृहस्पतिवार को अटारी से दिल्ली पहुंचती है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने इस ट्रेन को अटारी से दिल्ली तक चलाये जाने या नहीं चलाए जाने के संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं किया है।

28 Feb, 19 04:13 PM

भारतीय पायलट को सौंपने पर विचार करने के लिए तैयार है पाकिस्तान : कुरैशी

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि भारतीय वायुसेना के पायलट की वापसी से भारत के साथ तनाव ‘‘कम’’ होता है तो पाकिस्तान इस पर विचार करने को तैयार है।

28 Feb, 19 04:10 PM

पीएम मोदी ऐसे वक्त भी राजनीति कर रहे हैं: कांग्रेस मनीष तिवारी

कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा, यह समय राजनीति करने और राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का नहीं है। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष ने मौके को देखते हुए रैली टाल दी। लेकिन देश के प्रधानमंत्री चुनाव के मद्देनजर बूथ की मजबूती की बात कर रहे है, और बीजेपी अध्यक्ष गाजीपुर में पीएम के लिए वोट मांग रहे थे।  

28 Feb, 19 04:06 PM

10 देशों के राजनयिकों को भारत ने दी मौजूदा स्थिति की जानकारी

10 देशों के राजनयिकों के साथ जिसमें जर्मनी, डोमिनिकन रिपब्लिक, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका और बेल्जियम शामिल है, फॉरेन सेक्रटरी की मीटिंग खत्म हुई। सेक्रटरी ने भारत और पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी।  

28 Feb, 19 03:06 PM

पाकिस्तान की ओप से राजौरी के नौशेरा सेक्टर में 2.15 बजे फिर हुआ सीजफायर का उल्लंघन। अभी और जानकारी का इंतजार है।

28 Feb, 19 01:58 PM

अपडेट: भारत की तीनों सेनाएं संयुक्त रूप से करेंगी दिल्ली में शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस...

28 Feb, 19 01:27 PM

शाम पांच बजे सेना और वायुसेना की ओर से नई दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी: सूत्र

28 Feb, 19 01:22 PM

पाकिस्तान ने दोपहर 1 बजे फिर किया पूंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन। भारत ने भी दिया जवाब।

28 Feb, 19 01:17 PM

अमेरिका राष्ट्रपति डेनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जल्द भारत और पाकिस्तान के लिहाज से अच्छी खबर मिलने वाली है। ट्रंप ने कहा, 'वे इसके साथ आगे बढ़ते जा रहे थे हमने शामिल होकर उन्हें रोक। हमारे पास कुछ अच्छी खबर है और उम्मीद है कि यह खत्म होगा जो लंबे समय से और दशकों से चल रहा है।'  

28 Feb, 19 12:23 PM

सिंगापुर स्ट्रेट टाइम्स के हवाले से खबर- वाइट हाउस ने पुष्टि की है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया हनोई में बैठक के दौरान किसी समझौते पर पहुंचने में नाकाम रहे। 

28 Feb, 19 11:35 AM

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना के तीनों प्रमुखों की बैठक बुलाई। भारत-पाकिस्तान के ताजा हालात पर हो सकती है चर्चा। 

28 Feb, 19 11:25 AM

पहले सोशल मीडिया पर ये कहा जा रहा था कि यह भारतीय मीग विमान है। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने साफ किया है कि यह पाकिस्तान के F-16 का ही मलबा है। 

28 Feb, 19 11:00 AM

भारत की ओर से मार गिराये गये पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के मलबों की तस्वीर आई सामने, इस तस्वीर में पाकिस्तानी सेना के जवान भी दिख रहे हैं। भारत ने पाकिस्तानी विमान के मार गिराने का दावा किया था। यह विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा था। 

28 Feb, 19 09:47 AM

दिल्ली: आज शाम 7 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की लोक कल्याण मार्ग पर होगी बैठक

28 Feb, 19 09:39 AM

भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई का अमेरिका ने किया समर्थन। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिकी सचिव के बीच हुई बातचीत..

28 Feb, 19 09:16 AM

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी में आज सुबह 6 बजे किया सीजफायर का उल्लंघन। भारतीय सेना ने भी दिया जवाब, सुबह 7 बजे बंद हुई फायरिंग। 

टॅग्स :भारतीय वायुसेना स्ट्राइकपाकिस्तानडोनाल्ड ट्रंपजैश-ए-मोहम्मद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव