Aadhaar Verification: धोखाधड़ी पर कसेगा नकेल, आधार सत्यापन के लिए फिंगरप्रिंट आधारित नया सुरक्षा तंत्र पेश, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2023 10:37 PM2023-02-27T22:37:48+5:302023-02-27T22:38:42+5:30

Aadhaar Verification: क्रत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) आधारित सुरक्षा तंत्र ‘दर्ज फिंगरप्रिंट के सत्यापन के लिए अब उंगली का बारीक ब्योरा और उंगली की तस्वीर के मेल’ का उपयोग कर रहा है।

Aadhaar Verification New fingerprint based security system Aadhaar know what it how will work crack down on fraud | Aadhaar Verification: धोखाधड़ी पर कसेगा नकेल, आधार सत्यापन के लिए फिंगरप्रिंट आधारित नया सुरक्षा तंत्र पेश, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

सत्यापन के लिए अब उंगली का बारीक ब्योरा और उंगली की तस्वीर के मेल’ का उपयोग कर रहा है।

Highlightsधोखाधड़ी के प्रयासों का तेजी से पता लगाने के लिए एक नया सुरक्षा तंत्र पेश किया है।‘इससे आधार सत्यापन अधिक मजबूत और सुरक्षित हो जाएगा।’सत्यापन के लिए अब उंगली का बारीक ब्योरा और उंगली की तस्वीर के मेल’ का उपयोग कर रहा है।

Aadhaar Verification: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ‘आधार’ आधारित फिंगरप्रिंट सत्यापन और धोखाधड़ी के प्रयासों का तेजी से पता लगाने के लिए एक नया सुरक्षा तंत्र पेश किया है।

सोमवार को जारी हुई एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। क्रत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) आधारित सुरक्षा तंत्र ‘दर्ज फिंगरप्रिंट के सत्यापन के लिए अब उंगली का बारीक ब्योरा और उंगली की तस्वीर के मेल’ का उपयोग कर रहा है।

यूआईडीएआई ने एक बयान में मजबूत फिंगरप्रिंट आधारित ‘आधार’ सत्यापन के लिए नए सुरक्षा तंत्र की घोषणा करते हुए कहा कि ‘इससे आधार सत्यापन अधिक मजबूत और सुरक्षित हो जाएगा।’ विज्ञप्ति के अनुसार, “दो चरण वाली नई सत्यापन व्यवस्था में फिंगरप्रिंट की वास्तविकता को प्रमाणित करने के लिए जांच बढ़ाई जा रही है, जिससे धोखाधड़ी की आशंका और कम हो सके।” 

Web Title: Aadhaar Verification New fingerprint based security system Aadhaar know what it how will work crack down on fraud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे