UIDAI ने डेटा लीक पर कहा, पूरी तरह सुरक्षित है आधार, आधारहीन उड़ रही है अफवाह
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2018 22:43 IST2018-03-24T22:33:46+5:302018-03-24T22:43:49+5:30
यूआईडीएआई ने डेटा चोरी के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत और गैर-जिम्मेदार है।

UIDAI ने डेटा लीक पर कहा, पूरी तरह सुरक्षित है आधार, आधारहीन उड़ रही है अफवाह
नई दिल्ली, 24 मार्च; भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने डेटा चोरी के नए मामले को पूरी तरह खारिज कर दिया है। यूआईडीएआई ने साफ किया आधार के डेबाबेस पूरी तरह सुरक्षित है। प्राधिकरण ने कहा इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है कि आधार का डेटा में सेंध लगा है। यह पूरी तरह सेफ है।
यूआईडीएआई ने डेटा चोरी के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह आधारहीन है। यह पूरी तरह गलत और गैर-जिम्मेदार बना हुआ है। यूआईडीएआई ने 23 मार्च को कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में चल रही बातों को हम पूरी तरह खारिज करते हैं। गौरतलब है कि यह खबर एक पोर्टल के आधार पर सामने आई है। जिसमें खुद को सुरक्षा शोधकर्ता बता रहे किसी आदमी के हवाले से कहा जा रहा है कि एक सरकारी कंपनी के तंत्र में खामी है और इसके जरिये काफी आधार कार्ड धारकों की जानकारियां लीक हो रही है।
यहां यूआईडीएआई ने यह भी कहा कि अगर सवाल उठना भी चाहिए तो यूटिलिटी कंपनी के तंत्र पर सवाल उठने चाहिए। हालांकि इससे हमारे आधार डेटाबेस की सुरक्षा से कुछ लेना-देना नहीं है। प्राधिकरण ने कहा कि किसी भी शख्स के पास आपका आधार कार्ड संख्या का नंबर होना कार्ड धारक की सुरक्षा के लिए कोई खतरा का विषय नहीं है और इससे वित्तीय या किसी तरह की धोखाधड़ी का भी रास्ता नहीं खुल सकता है।
बता दें कि यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने इस सप्ताह की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट में सरकार की आधार योजना के बचाव में तकरीबन 1 घंटे का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया था। जिसमें उन्होंने आधार की सुरक्षा को लेकर कई बातें बताई गई थी।