दिल्ली में शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक

By भाषा | Updated: June 18, 2021 18:19 IST2021-06-18T18:19:02+5:302021-06-18T18:19:02+5:30

A young man climbed a mobile tower in Delhi under the influence of alcohol | दिल्ली में शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक

दिल्ली में शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक

नयी दिल्ली, 18 जून दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में शुक्रवार को शराब के नशे में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पुलिस ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि युवक की पहचान राष्ट्रीय राजधानी के अनुपम गार्डन इलाके के रहने वाले सतीश कुमार (20) के रूप में की गई है। उसने अपने टावर से नीचे उतरने की अपने माता-पिता के अनुरोध को अनसुना कर दिया। करीब एक घंटे बाद वह नीचे उतरा।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह टावर पर क्यों चढ़ा था।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 23 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को यह कॉल आया कि पुष्प विहार के एशियन मार्केट में एक मोबाइल टावर पर एक व्यक्ति चढ़ गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया, ‘‘पुलिस जब मौके पर पहुंची तब पाया गया कि करीब 20 साल की आयु का एक व्यक्ति टावर पर चढ़ गया है और कई बार अनुरोध किये जाने के बावजूद नीचे नहीं उतर रहा। एक एंबुलेंस और एक दमकल वाहन को भी बुलाया गया लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। ’’

उसके माता पिता ने बताया कि वह मजदूरी किया करता है और उसे शराब की लत है।

पुलिस ने बताया कि नीचे उतरने पर युवक को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A young man climbed a mobile tower in Delhi under the influence of alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे