पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई, मौत

By भाषा | Updated: May 17, 2021 11:51 IST2021-05-17T11:51:04+5:302021-05-17T11:51:04+5:30

A young man beaten, killed for stealing water motor | पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई, मौत

पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक की पिटाई, मौत

नयी दिल्ली, 17 मई उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अमन विहार इलाके में पानी की मोटर चोरी करने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर बुरी तरह पीटे जाने के बाद मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पीड़ित की पहचान प्रेम नगर के निवासी सलमान के तौर पर हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सलमान रात पांच बजे होतिलाल की दुकान पर गया था और वहां से उसने कथित तौर पर एक पानी की मोटर चोरी करने की कोशिश की। होतिलाल ने उसे ऐसा करते देख लिया और पीटा। सलमान पीटे जाने के बाद बेहोश हो गया और उसके परिवार वाले उसे घर पर ले गए। इसके बाद शाम को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि होतिलाल (48) भी प्रेम नगर का निवासी है और उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A young man beaten, killed for stealing water motor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे