जम्मू में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने की खुदकुशी

By भाषा | Updated: October 17, 2021 17:59 IST2021-10-17T17:59:31+5:302021-10-17T17:59:31+5:30

A young man and a girl commit suicide in a love affair in Jammu | जम्मू में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने की खुदकुशी

जम्मू में प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने की खुदकुशी

जम्मू, 17 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के वन क्षेत्र में एक युवक और युवती ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि युवक व युवती दोनों की अलग-अलग जगह शादी हुई थी।

उन्होंने कहा कि तांडा का रहने वाला विजय कुमार (36) और चाक्कराह की रहने वाली ज्योति देवी (33) शनिवार की रात अखनूल इलाके में सोल-पंगडी जंगल के अंदर अर्ध-मूर्छित अवस्था में मिले थे।

अधिकारियों ने बताया कि कुमार की जहां अखनूल के उप-जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं देवी की मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में उपचार के दौरान हुई।

शुरुआती जांच का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग लोगों से शादी होने के बावजूद उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था और अपना जीवन खत्म करने के लिये उन्होंने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A young man and a girl commit suicide in a love affair in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे