नयी दिल्ली, 23 सितंबर दक्षिण दिल्ली के राजपुर एक्सटेंशन में 28 वर्षीय महिला का शव उसी के घर में पंखे से लटका मिला।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), अतुल कुमार ठाकुर ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला का शव बुधवार को पंखे से लटका मिला। वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।। महिला की पिछले साल 29 नवंबर को शादी हुई थी और उसका पति एक मजदूर है।
उन्होंने बताया कि महिला के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।