गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद एक वांछित लुटेरा गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 29, 2021 13:10 IST2021-07-29T13:10:28+5:302021-07-29T13:10:28+5:30

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद एक वांछित लुटेरा गिरफ्तार
गाजियाबाद (उप्र), 29 जुलाई स्थानीय पुलिस ने बुधवार देर रात हुई एक मुठभेड़ के बाद लूट के कई मामलों में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में वह घायल भी हो गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज़ राजा ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के निवासी नसरुद्दीन उर्फ नसरू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका एक साथी राजू मौके से भाग निकला। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर की एक देशी पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और 16 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि लोनी सीमा पुलिस ने लोनी-मोहन नगर मार्ग अंडरपास के पास बुधवार देर रात करीब दो बजे हुई मुठभेड़ के बाद नसरुद्दीन को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक विशेष अभियान समूह ने दोनों मोटरसाइकिल सवार लोगों को रुकने का इशारा किया था, लेकिन उन्होंने उन पर गोलियां चलाद दीं। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों में से एक को गोली लग गई और उसे इलाज के लिए नजदीकी एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाते हुए राजू वहां से भाग निकला।
एसपी ने बताया कि नसरुद्दीन ने पूछताछ के दौरान हाल हीं में भोला नाम के एक चीनी व्यापारी के साथ लूटपाट करने की बात स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि उसने गाजियाबाद, सहारनपुर और दिल्ली में पहली भी कई जगह लूटपाट की। उसके खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।