पिछले दो सत्रों में अन्नाद्रमुक के ए विजय कुमार और TMC के शांतनु सेन ने राज्यसभा में पूछे सर्वाधिक सवाल
By भाषा | Updated: January 13, 2020 18:23 IST2020-01-13T18:23:34+5:302020-01-13T18:23:52+5:30
राज्यसभाः नियमानुसार उच्च सदन के 13 सदस्य जो केन्द्रीय मंत्री हैं और राज्यसभा के उपसभापति प्रश्न नहीं पूछते हैं। इस प्रकार प्रश्न पूछने के लिये अधिकृत 226 सदस्यों में से 177 सदस्यों ने 249वें सत्र में ओर 146 सदस्यों ने 250वें सत्र में प्रश्न पूछे।

File Photo
अन्नाद्रमुक के राज्यसभा सदस्य ए विजय कुमार और तृणमूल कांग्रेस के डा. शांतनु सेन, पिछले दो संसद सत्र के दौरान उच्च सदन में सर्वाधिक तारांकित प्रश्न पूछने वाले सदस्य हैं। राज्यसभा के 249वें और 250वें सत्र में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों के विश्लेषण के अनुसार पिछले दो सत्रों में विजय कुमार ने सर्वाधिक 13 तारांकित प्रश्न पूछे।
राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने विश्लेषण रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विजय कुमार ने 249वें सत्र में सर्वाधिक सात प्रश्न और 250वें सत्र में छह प्रश्न पूछे। उल्लेखनीय है कि संसद का आगामी बजट सत्र और राज्यसभा का 251वां सत्र 31 जनवरी से शुरु होगा। पिछले संसद सत्र (250वें) में सर्वाधिक सात तारांकित प्रश्न डा. सेन ने पूछे थे।
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रश्नकाल में सदस्यों की भागीदारी के आकलन के लिये राज्यसभा सचिवालय को यह विश्लेषण करने का निर्देश दिया था। विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार 249वें सत्र में 25 कार्यदिवस के दौरान हुये प्रश्नकाल में कुल 660 तारांकित प्रश्नों में 375 सूचीबद्ध थे, जबकि 250वें सत्र में 19 कार्यदिवस के प्रश्नकाल में 285 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध थे। पिछले दोनों सत्र में क्रमश: 75 प्रतिशत और 65 प्रतिशत सदस्यों को तारांकित प्रश्न पूछने का अवसर मिला।
उल्लेखनीय है कि नियमानुसार उच्च सदन के 13 सदस्य जो केन्द्रीय मंत्री हैं और राज्यसभा के उपसभापति प्रश्न नहीं पूछते हैं। इस प्रकार प्रश्न पूछने के लिये अधिकृत 226 सदस्यों में से 177 सदस्यों ने 249वें सत्र में ओर 146 सदस्यों ने 250वें सत्र में प्रश्न पूछे।
इनमें से लगभग एक चौथाई सवाल सात प्रतिशत सदस्यों ने पूछे। दोनों सत्रों में सर्वाधिक सवाल पूछने वालों में विजय कुमार के बाद भाजपा के हरनाथ सिंह यादव (11 सवाल), डा. सेन (10 सवाल) तथा टीआरएस के बंदा प्रकाश और भाजपा के विनय पी सहत्रबुद्धे, रामनाथ ठाकुर एवं अमर शंकर सांबले (नौ सवाल) शामिल हैं। सदन की 25 महिला सदस्यों में सर्वाधिक तारांकित प्रश्न अन्नाद्रमुक की शशिकला पुष्पा रामास्वामी ने (सात सवाल) पूछे।
उल्लेखनीय है कि 249वें सत्र में 49 और 250वें सत्र में 80 सदस्यों ने एक भी सवाल नहीं पूछा। दोनों सत्र में कांग्रेस के अहमद पटेल, अभिषेक मनु सिंघवी, एमडीएमके के वाइको और राजद के मनोज झा ने सिर्फ एक सवाल पूछा।
रिपोर्ट के अनुसार लगभग 100 सदस्यों ने प्रतिदिन तारांकित प्रश्न के लगभग 200 नोटिस दिये। प्रक्रिया संबंधी नियमों के अनुसार लाटरी पद्धति से इनमें से 25 नोटिस को ही सवाल के रूप में स्वीकार किया गया। इनमें से 15 सवालों को तारांकित और 10 को अतारांकित प्रश्न के रूप में स्वीकार किया गया। नियमानुसार कोई भी सदस्य प्रश्न पूछने के लिये अधिकतम सात नोटिस दे सकता है। सत्र के दौरान प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान प्रश्नकाल के लिये 15 तारांकित प्रश्न ही सूचीबद्ध किये जाते हैं।