अलीगढ़ में एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा धनीपुर हवाई पट्टी पर हुआ। दुर्घटनाग्रस्त प्राइवेट जेट क्रैश होने से आग लग गई। इस हादसे में अभी तक छ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बताया जा रहा है धनीपुर हवाई पट्टी पर एयर चार्टर कंपनी का प्राइवेट जेट बिजली के तारों में उलझ कर जमीन पर गिरा। इसके बाद जेट में आग लग गई। इस प्राइवेट जेट में करीब छह लोग सवार थे। जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई क्षति की खबरें नहीं आई है।
सिटी मजिस्ट्रेट ने एएऩआई न्यूज एजेंसी को बताया कि अलीगढ़ धनीपुर हवाई पट्टी पर ट्रेनर विमान VT-AVV दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बताया कि विमान उतने के दौरान उसका एक पहिया फंस गया। जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 6 लोग सवार थे। सभी 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।