घास-फूस में आग लगने से तीन साल की बच्ची की जलकर मौत हो गयी, परिवार के तीन अन्य सदस्य की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: January 29, 2021 12:38 IST2021-01-29T12:38:23+5:302021-01-29T12:38:23+5:30

A three-year-old girl died in a fire due to a fire in the grass, three other family members are in critical condition | घास-फूस में आग लगने से तीन साल की बच्ची की जलकर मौत हो गयी, परिवार के तीन अन्य सदस्य की हालत गंभीर

घास-फूस में आग लगने से तीन साल की बच्ची की जलकर मौत हो गयी, परिवार के तीन अन्य सदस्य की हालत गंभीर

केंद्रापाड़ा (ओड़िशा), 29 जनवरी ओड़िशा के केंद्रापाड़ा जिले में शुक्रवार तड़के घर के पिछवाड़े में सूखी घास-फूस में आग लग जाने से तीन साल की एक बच्ची की जलकर मौत हो गयी और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गये।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजनगर थानाक्षेत्र के तटीय ओकिलोपाला गांव में यह घटना तब घटी जब परिवार के सदस्य कटी हुई धान की फसल की निगरानी के लिए घर के पिछवाड़े में एक अस्थायी तंबू में सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि केरोसिन के लैंप से घास-फूस में आग लग गयी।

अधिकारी के मुताबिक पड़ोसी उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे। तब तक छोटी बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A three-year-old girl died in a fire due to a fire in the grass, three other family members are in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे