राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से एक किशोर की मौत, दर्जनों गांवों में बाढ़

By भाषा | Updated: August 6, 2021 21:04 IST2021-08-06T21:04:26+5:302021-08-06T21:04:26+5:30

A teenager dies after wall collapses in Rajasthan's Jhalawar after heavy rains, floods in dozens of villages | राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से एक किशोर की मौत, दर्जनों गांवों में बाढ़

राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश के बाद दीवार गिरने से एक किशोर की मौत, दर्जनों गांवों में बाढ़

कोटा/जयपुर, छह अगस्त राजस्थान में झालावाड़ जिले के एक गांव में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को एक घर की दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। राज्य के हाड़ौती क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में अधिक भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

झालावाड़ के खानपुर, सरोला और असनावर इलाके पिछले छह दिनों से बारिश के कारण पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे है, लेकिन शुक्रवार की सुबह दो बांधों से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई। खानपुर में एक दिन में सबसे ज्यादा 172 मिमी बारिश हुई।

सहायक अभियंता सुरेंद्र धाकड़ ने कहा कि कालीसिंध बांध के पूर्वान्ह्र 11 बजे 10 द्वार खोले गये, जिससे करीब 1,18,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण दिन में और द्वार खोले जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भीम सागर बांध के पांच द्वार खोले गये और लगभग 50,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के चांदखेड़ी गांव में जहां 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई, वहीं बोरदा गांव में दो और मकान ढह गए लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ। खानपुर थाने के एसएचओ रमेशचंद ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में रखा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा खानपुर क्षेत्र पानी के भारी प्रवाह से घिरे एक द्वीप में बदल गया है, और कई लोग अपने गांवों में कथित तौर पर फंस गए हैं, जबकि भारी जलभराव के कारण झालावाड़-बारां राजमार्ग का संपर्क टूट गया है।’’

एसएचओ ने कहा कि गलाना गांव में एक घर में लगभग 18 और खानपुर शहर में छह और लोगों के फंसे होने की खबर है। बचाव अभियान जारी है।

झालावाड़ बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि झालावाड़ के असनावर, खानपुर और सरोला क्षेत्रों के 36 से अधिक गांव जलमग्न हैं जबकि रूपेहली, छपी, परवन और कालीसिंध नदियां उफान पर हैं।

झालावाड़ के सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि खानपुर, असनावर और सरोलाकलां थाना क्षेत्रों में फंसे लोगों को बचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए अभियान जारी है।

मौसम विभाग ने शनिवार को सवाईमाधोपुर, धौलपुर, करौली और बारां जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कम दबाव वाले क्षेत्र के कमजोर होने के बाद अगले 24 घंटे में बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A teenager dies after wall collapses in Rajasthan's Jhalawar after heavy rains, floods in dozens of villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे