भुवनेश्वर के ‘एकाम्र क्षेत्र’ का अध्ययन करने के लिए एएसआई के विशेषज्ञों का दल भेजा जाए: प्रधान

By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:52 IST2021-01-30T19:52:41+5:302021-01-30T19:52:41+5:30

A team of experts from ASI should be sent to study the 'Ekamra region' of Bhubaneswar: Pradhan | भुवनेश्वर के ‘एकाम्र क्षेत्र’ का अध्ययन करने के लिए एएसआई के विशेषज्ञों का दल भेजा जाए: प्रधान

भुवनेश्वर के ‘एकाम्र क्षेत्र’ का अध्ययन करने के लिए एएसआई के विशेषज्ञों का दल भेजा जाए: प्रधान

भुवनेश्वर, 30 जनवरी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्र से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के विशेषज्ञों के दल को यहां ‘एकाम्र क्षेत्र’ में भेजने का शनिवार को अनुरोध किया ताकि यहां प्राचीन ढांचों का पता लगाने के लिए विस्तृत अध्ययन किया जा सके तथा वैज्ञानिक तरीके से खुदाई का काम किया जा सके।

प्रधान ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को पत्र लिखकर ओडिशा के पुरातत्व स्थलों के संरक्षण के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की। दो दिन पहले ही एएसआई ने भुवनेश्वर के पुराने कस्बे ‘एकाम्र क्षेत्र’ की विकास परियोजना के तहत खुदाई के दौरान पत्थर के एक ढांचे का पता लगाया था।

यह ढांचा एक प्राचीन मंदिर का अवशेष माना जा रहा है।

प्रधान ने पत्र में लिखा, ‘‘ओडिशा के प्राचीन मंदिरों के पुरातात्विक, कलात्मक, सामाजिक-सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि एएसआई को भुवनेश्वर के ‘एकाम्र क्षेत्र’ के वैज्ञानिक उत्खनन के माध्यम से विस्तृत अध्ययन के लिए विशेषज्ञों के एक दल को भुवनेश्वर भेजा जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A team of experts from ASI should be sent to study the 'Ekamra region' of Bhubaneswar: Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे