Kolkata & Chennai Airports Raghav Chadha: एक छोटी सी चिंगारी?, पहले कोलकाता, अब चेन्नई एयरपोर्ट!, आप सांसद राघव चड्ढा ने शेयर की फोटो और वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 28, 2025 18:26 IST2025-02-28T18:14:06+5:302025-02-28T18:26:12+5:30

Kolkata & Chennai Airports Raghav Chadha: हवाई अड्डों पर किफायती भोजन और पेय की मेरी मांग का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं।

A Small Spark AAP's Raghav Chadha Expresses Joy Affordable Food Canteens Open At Kolkata & Chennai Airports see pics video Tea For Rs 10 Coffee For Rs 20  | Kolkata & Chennai Airports Raghav Chadha: एक छोटी सी चिंगारी?, पहले कोलकाता, अब चेन्नई एयरपोर्ट!, आप सांसद राघव चड्ढा ने शेयर की फोटो और वीडियो

Kolkata & Chennai Airports Raghav Chadha

HighlightsKolkata & Chennai Airports Raghav Chadha: हवाई अड्डों पर किफायती भोजन कैंटीन स्थापित होते देखकर खुशी हुई। Kolkata & Chennai Airports Raghav Chadha: आप में से प्रत्येक को बधाई। हर बूंद मिलकर सागर को बढ़ाती है। Kolkata & Chennai Airports Raghav Chadha: आप सांसद ने कहा, ''मैं जनहित के मुद्दे उठाना जारी रखूंगा।''

Kolkata & Chennai Airports Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कोलकाता और चेन्नई हवाई अड्डों पर किफायती भोजन कैंटीन की तस्वीरें साझा करते हुए खुशी व्यक्त की। एक्स पर एक पोस्ट में राघव ने कहा, "एक छोटी सी चिंगारी सबसे अंधेरे आसमान को रोशन कर सकती है...पहले कोलकाता, अब चेन्नई!" राघव ने कहा कि उन्हें हवाई अड्डों पर किफायती भोजन कैंटीन स्थापित होते देखकर खुशी हुई। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों पर किफायती भोजन और पेय की मेरी मांग का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं।

आप में से प्रत्येक को बधाई। हर बूंद मिलकर सागर को बढ़ाती है। आप सांसद ने कहा, ''मैं जनहित के मुद्दे उठाना जारी रखूंगा।'' पोस्ट के साथ उन्होंने संसद में हवाईअड्डों पर खाद्य पदार्थों से अधिक कीमत वसूले जाने का मुद्दा उठाते हुए अपनी एक क्लिप भी साझा की थी। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मुद्दा उठाने के बाद सरकार ने कोलकाता के बाद अब चेन्नई में भी उड़ान यात्री कैफे शुरू करने का फैसला लिया था। इसकी पहली शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हुई थी, और अब चेन्नई एयरपोर्ट भी इस पहल में शामिल हो गया है।

इससे यात्रियों को सस्ती दरों पर पानी, चाय और स्नैक्स मिलने लगे हैं, जिससे उन्हें राहत मिलेगी। सांसद राघव चड्ढा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और इस मुहिम के लिए आम जनता के समर्थन पर धन्यवाद व्यक्त किया है। सांसद राघव चड्ढा ने अपने X (ट्विटर) सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "एक छोटी सी चिंगारी भी अंधकार को रोशन कर सकती है… पहले कोलकाता, अब चेन्नई! खुशी है कि एयरपोर्ट्स पर सस्ती कैंटीन शुरू की जा रही हैं। इस मांग को समर्थन देने वाले सभी लोगों का आभार। हर छोटी कोशिश एक बड़ा बदलाव लाती है।"

पानी की बोतल 100 रुपये में, चाय 200-250 रुपये में

पिछले साल संसद के शीतकालीन सत्र में राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट्स पर महंगे खानपान का मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया था कि एयरपोर्ट्स पर एक पानी की बोतल 100 रुपये में, चाय 200-250 रुपये में और अन्य स्नैक्स बेहद महंगे दामों पर बेचे जाते हैं, जिससे आम यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने सरकार से मांग की थी कि एयरपोर्ट्स पर किफायती कैंटीन शुरू की जाएं, ताकि हर वर्ग के लोग हवाई यात्रा के दौरान उचित दामों पर भोजन और चाय-काफी पी सकें। सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और "उड़ान यात्री कैफे" की शुरुआत की। पहले यह कोलकाता एयरपोर्ट पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ, जहां अब सस्ते दामों पर पानी, चाय, कॉफी और स्नैक्स उपलब्ध हैं।

वहीं, अब चेन्नई एयरपोर्ट भी इस पहल में शामिल हो गया है। सांसद राघव चड्ढा ने संसद में कहा था, "सरकार ने वादा किया था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेगा, लेकिन हकीकत यह है कि बाटा के जूते पहनने वाला भी हवाई किराए और एयरपोर्ट्स के महंगे खानपान का खर्च वहन नहीं कर सकता।" उन्होंने संसद में इस बात पर ज़ोर दिया था कि हवाई यात्रा को सस्ता करने की बजाय, सरकार एयरपोर्ट्स पर महंगाई को बढ़ावा दे रही है।  

यात्रियों की जीत – अब सस्ते में मिलेगा खाना  

इस पहल के बाद यात्रियों को अब चाय-काफी के लिए ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे। उड़ान यात्री कैफे" में अब पानी की बोतल, चाय, कॉफी और स्नैक्स आम कीमतों पर उपलब्ध होंगे। सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि इसे अन्य एयरपोर्ट्स पर भी लागू किया जाएगा, जिससे देशभर के यात्रियों को फायदा होगा। 

संसद में छाया था राघव चड्ढा का भाषण  

राघव चड्ढा के इस मुद्दे को उठाने के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर सराहना हुई थी। कई लोगों ने इसे यात्रियों के हक की लड़ाई बताया। लद्दाख से चुशुल के काउंसलर कोंचोक स्टेनजिन ने भी इसका समर्थन करते हुए कहा था, "लद्दाख के लोग सर्दियों में महंगे हवाई टिकटों से पहले ही परेशान हैं, अब एयरपोर्ट पर महंगे खाने ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। राघव चड्ढा का यह प्रयास सराहनीय है।"

राघव चड्ढा ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है, लेकिन यह भी कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। उन्होंने मांग की कि उड़ान यात्री कैफे को जल्द से जल्द दिल्ली समेत देश सभी बड़े और छोटे एयरपोर्ट्स पर लागू किया जाए, ताकि हर यात्री को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा, मैं जनता की आवाज को संसद में उठाता रहूंगा। आपकी राय और सुझाव मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं।"

Web Title: A Small Spark AAP's Raghav Chadha Expresses Joy Affordable Food Canteens Open At Kolkata & Chennai Airports see pics video Tea For Rs 10 Coffee For Rs 20 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे