केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 6,820 मामले, 7,669 मरीज संक्रमण मुक्त हुये

By भाषा | Updated: November 5, 2020 23:12 IST2020-11-05T23:12:48+5:302020-11-05T23:12:48+5:30

A record 6,820 cases of corona virus infection in Kerala, 7,669 patients become infection free | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 6,820 मामले, 7,669 मरीज संक्रमण मुक्त हुये

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 6,820 मामले, 7,669 मरीज संक्रमण मुक्त हुये

तिरूवनंतपुरम, पांच नवंबर केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,820 नये मामले सामने आये हैं और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,55,467 हो गयी है जबकि 7,669 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं जिससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 3,80,650 हो गयी है ।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि आज 26 लोगों की मौत हो गयी जिससे महामारी के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,613 हो गयी है ।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 61,388 नमूनों की जांच की गयी है । प्रदेश में आज तक 49,22,200 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

विजयन ने कहा कि राज्य में अभी 84,087 मरीजों का इलाज चल रहा है । पिछले हफ्ते की अपेक्षा उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रदेश में 24 अक्टूबर को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 97,417 थी जो कम होकर 84,087 हो गयी है ।''

विजयन ने कहा, ''जो आज संक्रमित हुये हैं उनमें से 95 राज्य से बाहर से आये हैं और 5,935 मरीज संपर्कों के कारण संक्रमित हुये हैं । 730 मरीजों के मामले में संक्रमण के स्रोत का पता नहीं चल पाया है । संक्रमितों में 60 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

Web Title: A record 6,820 cases of corona virus infection in Kerala, 7,669 patients become infection free

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे