इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपलोड करने के आरोप में कश्मीर का एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2020 19:56 IST2020-12-22T19:56:12+5:302020-12-22T19:56:12+5:30

A person from Kashmir arrested for uploading pornographic material related to children on the Internet | इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपलोड करने के आरोप में कश्मीर का एक व्यक्ति गिरफ्तार

इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपलोड करने के आरोप में कश्मीर का एक व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर सीबीआई ने श्रीनगर के एक निवासी को गिरफ्तार किया है जो कथित रूप से इंटरनेट पर बाल यौन शोषण से संबंधित सामग्री अपलोड करता था और इस कृत्य में अमेरिका में रह रही उसकी पत्नी उसकी सहायक थी।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी अमेरिकी बच्चों को निशाना बनाता था।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मंगलवार को 35 वर्षीय आरोपी को श्रीनगर में एक अदालत के समक्ष पेश किया गया।

आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ यह रैकेट चला रहा था। उसकी पत्नी वाशिंगटन में रहती है और अमेरिकी नागरिक है।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने आरोपी के कहने पर अमेरिका में नाबालिग बच्चों का शोषण किया और उनके वीडियो इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजे।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा कि यह आरोप है कि आरोपी ने वित्तीय लाभ के लिए उन वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया। वह अमेरिका में कई नाबालिगों के साथ सीधे संपर्क में भी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person from Kashmir arrested for uploading pornographic material related to children on the Internet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे