तेलंगाना में ऑनलाइन कर्ज देने वाली कंपनी की प्रताड़ना से परेशान हो कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: January 9, 2021 17:53 IST2021-01-09T17:53:54+5:302021-01-09T17:53:54+5:30

A person commits suicide due to harassment of online lending company in Telangana | तेलंगाना में ऑनलाइन कर्ज देने वाली कंपनी की प्रताड़ना से परेशान हो कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

तेलंगाना में ऑनलाइन कर्ज देने वाली कंपनी की प्रताड़ना से परेशान हो कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

करीमनगर(तेलंगाना), नौ जनवरी तेलंगाना में ऑनलाइन कर्ज देने वाले की ‘‘प्रताड़ना’’ से परेशान हो कर एक और व्यक्ति ने कथिततौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ऐप के जरिए कर्ज देने वालों की प्रताड़ना से परेशान हो कर राज्य में आत्महत्या करने वालों की संख्या छह हो गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक बी के राहुल हेगड़े ने बताया कि राजन्ना सिरसीला जिले के गलिपल्ली गांव के पवन कल्याण रेड्डी (24) ने कथित तौर पर एक ऑनलाइन कर्ज पोर्टल से कर्ज लिया था वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था।

हेगड़े ने ‘पीटीआई-भाषा को बताया कि जब रेड्डी ने कंपनी के टेलीकॉलर्स का फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्होंने उसके चचेरे भाई को बुलाया और रेड्डी को महीने की किस्त चुकाने को कहा।

उन्होंने कहा कि कर्ज नहीं चुका पाने और कंपनी की प्रताड़ना से परेशान हो कर उसने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों से ऐसे अनिकृत ऐप से कर्ज नहीं लेने को कहा है।

गौरतलब है कि राज्य में विभिन्न पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं कि कि ऐसी फर्मों ने कथित रूप से संवेदनशील डेटा हासिल कर लिया है जिनमें नंबर और ग्राहकों के मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरें शामिल हैं और कर्ज नहीं चुका पाने पर उन्हें इनके जरिए ब्लैकमेल कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person commits suicide due to harassment of online lending company in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे