नोएडा में बहु-मंजिला इमारतों में चोरी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:07 IST2021-04-01T19:07:00+5:302021-04-01T19:07:00+5:30

A person arrested for stealing in multi-storey buildings in Noida | नोएडा में बहु-मंजिला इमारतों में चोरी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा में बहु-मंजिला इमारतों में चोरी करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा (उप्र) एक अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बहु-मंजिला इमारतों में कथित तौर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना बिसरख की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि बुधवार रात गश्त के दौरान थाना पुलिस ने साजिद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) स्थित कई सोसायटी में चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी 18 से 20 मंजिल तक ‘ड्रेनेज’ पाइप के सहारे चढ़ जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A person arrested for stealing in multi-storey buildings in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे