तुर्कमान गेट इलाके में पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई जख्मी नहीं

By भाषा | Updated: January 31, 2021 23:27 IST2021-01-31T23:27:56+5:302021-01-31T23:27:56+5:30

A part of the old building fell in the Turkman Gate area, no injuries | तुर्कमान गेट इलाके में पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई जख्मी नहीं

तुर्कमान गेट इलाके में पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरा, कोई जख्मी नहीं

नयी दिल्ली, 31 जनवरी पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में तीन मंजिला एक पुरानी इमारत का एक हिस्सा रविवार को ढह गया। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

उत्तर दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि शनिवार को इमारत की पहचान "खतरनाक" ढांचे के तौर पर की गई थी और इमारत को खाली करा लिया गया था।

उन्होंने कहा, "यह इमारत करीब 20-25 साल पुरानी है जिसका एक हिस्सा आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे गिर गया। एनडीएमसी, दमकल और नागरिक रक्षा विभाग की टीमें मलबा हटाने का काम कर रही हैं।"

उन्होंने कहा कि घटना की जांच करने के लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रकाश ने कहा कि इमारत की खतरनाक स्थिति के देखते हुए आसपास की कुछ इमारतों के लोगों को भी शनिवार को ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने भी बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने इमारत को खतरनाक ढांचा घोषित किया था और शनिवार को ही इमारत को खाली करा लिया गया था।

तुर्कमान गेट पुरानी दिल्ली में आता है, जहां पर कई पुरानी और ऐतिहासिक इमारतें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A part of the old building fell in the Turkman Gate area, no injuries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे