अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला

By भाषा | Updated: March 15, 2021 10:12 IST2021-03-15T10:12:06+5:302021-03-15T10:12:06+5:30

A new case of Kovid-19 in Andaman-Nicobar Islands | अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला

पोर्ट ब्लेयर, 15 मार्च अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,031 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह नया मामला पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आया।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत को कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 62 बनी हुई है।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोई भी व्यक्ति ठीक नहीं हुआ और संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 4,964 ही है।

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी पांच लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में प्रशासन ने अभी तक 2,91,842 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है।

उन्होंने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अभी तक 11,537 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new case of Kovid-19 in Andaman-Nicobar Islands

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे