मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले 4,447 हुए
By भाषा | Updated: March 21, 2021 10:28 IST2021-03-21T10:28:00+5:302021-03-21T10:28:00+5:30

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला, कुल मामले 4,447 हुए
आइजोल, 21 मार्च मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद रविवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 4,447 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 15 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 4,421 लोग ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मिजोरम में अब तक कोविड-19 से 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजवमी ने बताया कि अब तक राज्य में 50,283 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं लगभग 10,251 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,510 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।