मिजोरम में कोरोना वायरस का एक नया मामला
By भाषा | Updated: February 8, 2021 12:36 IST2021-02-08T12:36:41+5:302021-02-08T12:36:41+5:30

मिजोरम में कोरोना वायरस का एक नया मामला
आइजोल, आठ फरवरी मिजोरम में कोरोना वायरस से एक शख्स के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पूर्वोत्तर भारतीय राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 4,383 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल में 22 साल के एक युवक के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने बताया कि इस मरीज में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था। यह पता लगाया जा रहा है कि वह किस तरह संक्रमित हुआ।
मिजोरम में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24 है जबकि 4350 बीमार संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के कारण नौ लोगों की मौत हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में अबतक 10,781 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया जा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।