दशक के समाप्त होने से पहले भारत के उदय के विभिन्न पहुलओं को बयां करती एक नयी पुस्तक

By भाषा | Updated: January 23, 2021 18:26 IST2021-01-23T18:26:49+5:302021-01-23T18:26:49+5:30

A new book, describing the various aspects of India's rise before the end of the decade | दशक के समाप्त होने से पहले भारत के उदय के विभिन्न पहुलओं को बयां करती एक नयी पुस्तक

दशक के समाप्त होने से पहले भारत के उदय के विभिन्न पहुलओं को बयां करती एक नयी पुस्तक

नयी दिल्ली, 23 जनवरी दशक के समाप्त होने से पहले भारत के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और एक क्षेत्रीय महाशक्ति बनने में योगदान देने वाले विभिन्न पहलुओं पर कई लेखों के जरिए एक नयी पुस्तक में विस्तार से चर्चा की गई है।

"इंडिया 2030: द राइज ऑफ ए राजसिक नेशन" नाम की यह पुस्तक बिबेक देबरॉय, विक्रम सूद, रघुनाथ अनंत माशेलकर, राम माधव और डेविड फ्रॉले सहित अन्य के निबंधों का एक संग्रह है।

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गौतम चिकरमने ने कहा कि पुस्तक में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, ऊर्जा, राजनीति और विदेश नीति जैसे 20 विषयों पर 20 विचारकों के 20 अनुमान हैं, जो भारत को 2020 के दशक में प्रभावित करेंगे।

पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस ने किया है।

चिकरमने ने अपने लेख में कहा है, "दो आक्रामक पड़ोसी देशों-- विस्तारवादी चीन और इस्लामवादी पाकिस्तान-- से मुकाबला करने के लिए अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के गठबंधन ‘क्वाड’ जैसे नये गठजोड़ और मजबूती से काम करेंगे। ये देश 2020 के दशक में एक नई क्षेत्रीय व्यवस्था को मूर्त रूप देंगे।"

पुस्तक में हाल में किए गए श्रम और कृषि सुधारों के अलावा नई शिक्षा नीति के पहलुओं एवं परिणामों पर भी विस्तार से चर्चा की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new book, describing the various aspects of India's rise before the end of the decade

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे