मुंबई में एक साधु ने मंदिर में की आत्महत्या

By भाषा | Updated: May 20, 2021 11:54 IST2021-05-20T11:54:00+5:302021-05-20T11:54:00+5:30

A monk committed suicide in a temple in Mumbai | मुंबई में एक साधु ने मंदिर में की आत्महत्या

मुंबई में एक साधु ने मंदिर में की आत्महत्या

मुंबई, 20 मई मुंबई के घाटकोपर इलाके में जैन मंदिर में 71 वर्षीय एक साधु ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि साधु मनोहर लाल मुनि महाराज ने बुधवार की रात मंदिर में फांसी लगा ली।

अधिकारी ने बताया कि मौके से बरामद ‘सुसाइड नोट’ में साधु ने कथित तौर पर लिखा है कि ‘‘ उनके गुरु उनके सपने में आए थे और उनसे वापस आने को कहा क्योंकि पृथ्वी पर उनका काम अब पूरा हो गया है।’’

पुलिस उपायुक्त (जोन-7) प्रशांत कदम ने कहा, ‘‘ कुछ भी संदिग्ध नहीं है। हमें ‘सुसाइड नोट’ मिला है और उसमें उन्होंने यह कदम उठाने के पीछे का कारण लिखा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A monk committed suicide in a temple in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे