पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, एक नागरिक ने भी जान गंवाई

By भाषा | Updated: November 6, 2020 14:14 IST2020-11-06T14:14:21+5:302020-11-06T14:14:21+5:30

A militant was killed in an encounter with security forces in Pulwama, a civilian also lost his life | पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, एक नागरिक ने भी जान गंवाई

पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, एक नागरिक ने भी जान गंवाई

श्रीनगर, छह नवंबर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात से जारी एक मुठभेड़ में एक आतकंवादी मारा गया और एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जिले के लालपोरा इलाके में घेराव करके तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके को घेरे रखा और शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया तथा अभियान अभी जारी है।

Web Title: A militant was killed in an encounter with security forces in Pulwama, a civilian also lost his life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे