दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भीषण आग लगी

By भाषा | Updated: July 12, 2021 01:09 IST2021-07-12T01:09:19+5:302021-07-12T01:09:19+5:30

A massive fire broke out in an open warehouse in Delhi's Tikri Kalan area. | दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भीषण आग लगी

दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भीषण आग लगी

नयी दिल्ली, 11 जुलाई दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में रविवार की रात एक खुले गोदाम में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इलाके की पीवीसी मार्केट में आग लगने के बारे में रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर जानकारी मिली। आग एक खुले इलाके में बने हुए गोदाम में लगी जो काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।"

डीएफएस के निदेशक के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 40 गाड़ियों के अलावा 200 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A massive fire broke out in an open warehouse in Delhi's Tikri Kalan area.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे