गजब! रेलवे ट्रैक पर चारपाई बिछाकर आराम से सो गया शख्स, रोकनी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2021 17:53 IST2021-05-30T17:41:28+5:302021-05-30T17:53:57+5:30

कुछ लोगों के लिए दूसरों को चौंकाना सबसे ज्यादा मजेदार काम होता है। फिर उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती है कि किसी को इससे कितनी परेशानी होती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला बनाही स्टेशन के पास सामने आया है।

a man sleeped by laying the bed on railway track near banahi station | गजब! रेलवे ट्रैक पर चारपाई बिछाकर आराम से सो गया शख्स, रोकनी पड़ी राजधानी एक्सप्रेस

फाइल फोटो

Highlightsरेलवे ट्रैक पर चारपाई बिछाकर सो गया शख्सबनाही स्टेशन के पास का मामला, रोकनी पड़ी राजधानी एक्सप्रेसबाद में चारपाई पर सोने वाला शख्स हो गया गायब

कुछ लोगों के लिए दूसरों को चौंकाना सबसे ज्यादा मजेदार काम होता है। फिर उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती है कि किसी को इससे कितनी परेशानी होती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना जंक्शन रेलखंड में स्थित बनाही स्टेशन के पास सामने आया है। इसके कारण राजधानी सहित कुछ दूसरी ट्रेनों को रोकना पड़ा। दरअसल, एक शख्स अपनी चारपाई डालकर रेलवे ट्रैक पर ही सो गया। 

घटना बिहार के भोजपुर जिले के बनाही स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की है। शुक्रवार की शाम को एक शख्स चारपाई बिछाकर रेलवे ट्रैक पर ही सो गया। आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली 02550 डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के चालक ने इस शख्स को आराम से सोते देखा। 

राजधानी एक्सप्रेस को रोका

इस घटना के बाद चालक ने ट्रेन को रोक दिया गया और बनाही स्टेशन को वॉकीटॉकी पर सूचना दी गई। खबर मिलने के बाद स्टेशन से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस को तुरंत रोका गया। कुछ देर रुकने के बाद में चालक को मेमो दिया गया और उसे बेहद सावधानी से रेलवे ट्रैक पर जाने की इजाजत दी गई।

जीआरपी ने जांच शुरू की

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, जब राजधानी रवाना हुई तो चारपाई ट्रैक के किनारे पर पड़ी हुई थी। इस पर कौन सोया था, इस बारे में पता नहीं लग सका है। इस मामले में अब जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। 

खतरनाक है रेलवे ट्रैक पर सोना

रेलवे ट्रैक पर इस तरह सोना किसी भी व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकता है। कई बार पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जब रेलवे ट्रैक से गुजरने वाले लोगों को ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं लॉकडाउन के दौरान रेलवे ट्रैक पर सोने वाले लोगों की मौत के भी कुछ मामले सामने आए थे। 
 

Web Title: a man sleeped by laying the bed on railway track near banahi station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे