राजस्थान के एक गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 28, 2021 21:55 IST2021-11-28T21:55:01+5:302021-11-28T21:55:01+5:30

A man shot dead in a village in Rajasthan | राजस्थान के एक गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के एक गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

कोटा (राजस्थान), 28 नवंबर राजस्थान के कोटा जिले के नानानकपुरिया गांव में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि अज्ञात हमलावर ने उसे कम से कम छह गोलियां मारी एवं मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान बूंदी थानाक्षेत्र के इस गांव के निवासी बंता सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस उपाधीक्षक धमेंद्र शर्मा ने बताया कि यह वारदात शनिवार रात एक बजे हुई जब बंता सिंह अपने खेत में टिन के शेड में सोया हुआ था।

शर्मा के अनुसार सिंह के भतीजे ने करीब चार बजे इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसने शव को कब्जे में लिया।

पुलिस प्रथम दृष्टया इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इस हत्या की वजह व्यक्तिगत दुश्मनी होगी तथा हमलावर उस परिवार का जान-पहचान का व्यक्ति होगा।

शर्मा के अनुसार खेत की रखवाली के लिए रखा गया कुत्ता वैसे तो अजनबियों पर भौंकने लगता था लेकिन जब हमलावर वहां पहुंचा तब वह नहीं भौंका।

थाना प्रभारी धर्माराम ने बताया कि सिंह अविवाहित था और उसके भाई की पत्नी एवं उसके दो बेटे उसके साथ परिवार की तरह रहते थे।

थानाप्रभारी के अनुसार भादंसं की धारा 302 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man shot dead in a village in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे