उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या की

By भाषा | Updated: November 5, 2021 14:01 IST2021-11-05T14:01:21+5:302021-11-05T14:01:21+5:30

A man shot dead his friend in Muzaffarnagar, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या की

मुजफ्फरनगर, पांच नवंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना जानसठ पुलिस थाना क्षेत्र के तलड़ा गांव में बृहस्पतिवार की शाम को हुई।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मोहित कुमार सैनी (24) के रूप में की गई है। सैनी के पिता की ओर दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी सतीश पाल उनके घर आया और दिवाली के अवसर पर मिठाइयां बांटने के बहाने उनके बेटे को ले गया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार, पाल सैनी को एक मैदान में लेकर गया और उसे गोली मार दी। पुलिस ने कहा कि पाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के मकसद का पता चल पाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man shot dead his friend in Muzaffarnagar, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे