दिल्ली में अवैध तरीके से पटाखे ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Published: November 13, 2020 10:01 PM2020-11-13T22:01:47+5:302020-11-13T22:01:47+5:30

A man illegally carrying firecrackers was arrested in Delhi | दिल्ली में अवैध तरीके से पटाखे ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

दिल्ली में अवैध तरीके से पटाखे ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया

नयी दिल्ली, 13 नवंबर उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में कथित रूप से पटाखे ले जा रहे 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। राजधानी में पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा लागू है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान शास्त्री नगर के निमरी गांव के निवासी योगेश के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि बुधवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर माता वैष्णोदेवी मंदिर के पास जांच के दौरान मोटसाइकिल सवार एक व्यक्ति को रुकने के लिये कहा गया, लेकिन वह भागने लगा।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एंटो अल्फोंस ने कहा, ''बहरहाल वह पकड़ा गया और तलाशी के दौरान उसके पास प्लास्टिक की दो थैलियां मिलीं, जिनमें 20 किलो पटाखे रखे हुए थे।''

डीसीपी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी शास्त्री नगर में किराने की दुकान चलाता है। वह खरीदारी के लिये रूप नगर के नागिया पार्क आया था, जहां कोल्ड ड्रिंक की एक दुकान के निकट उसने सस्ते दामों पर पटाखे बेच रहे दो लोगों से मुलाकात की।

अल्फोंस ने कहा कि आरोपी ने 4,500 रुपये में 20 किलोग्राम पटाखे खरीद लिये। वह अपनी दुकान में चोरी-छिपे इन्हें बेचना चाहता था।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नौ नवंबर मध्यरात्रि से 30 नवंबर मध्यरात्रि तक सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man illegally carrying firecrackers was arrested in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे