पत्नी की हत्या कर एक व्यक्ति ने खुद ही पुलिस को बुलाया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 16:16 IST2021-10-27T16:16:53+5:302021-10-27T16:16:53+5:30

A man himself called the police after killing his wife | पत्नी की हत्या कर एक व्यक्ति ने खुद ही पुलिस को बुलाया

पत्नी की हत्या कर एक व्यक्ति ने खुद ही पुलिस को बुलाया

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में बुधवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी और खुद ही पुलिस को भी बुलाया।

गौरीगंज के पुलिस उपाधीक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि श्रीपुर गांव में अनंतराम ने अपराह्न करीब 12 बजे आपसी विवाद को लेकर दराती से अपनी पत्नी कमलेश (41) का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अनंतराम ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय परिवार का कोई अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं था।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अनंतराम दिल्ली में टेंपो चलाता है और वह करवा चौथ के मौके पर घर आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man himself called the police after killing his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे