सेाशल मीडिया पर दिल्ली की एक महिला को कथित रूप से परेशान करने पर असम से एक व्यक्ति पकड़ा गया

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:02 IST2020-11-02T20:02:34+5:302020-11-02T20:02:34+5:30

A man from Assam was arrested for allegedly harassing a woman from Delhi on the media | सेाशल मीडिया पर दिल्ली की एक महिला को कथित रूप से परेशान करने पर असम से एक व्यक्ति पकड़ा गया

सेाशल मीडिया पर दिल्ली की एक महिला को कथित रूप से परेशान करने पर असम से एक व्यक्ति पकड़ा गया

नयी दिल्ली, दो नवंबर सेाशल मीडिया पर दिल्ली की एक महिला को कथित रूप से परेशान करने और व्हाट्सऐप पर उसकी तस्वीरें डालकर उसे बदनाम करने की धमकी देने को लेकर असम से 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी चंदननाथ राजनीति विज्ञान में स्नातक है और तथा असम में डर्रांग जिले के मंगलदोई गांव में एक मोबाइल फोन दुकान पर काम करता है। पुलिस के मुताबिक उसने चैट और वीडियो कॉल से दिल्ली की महिला को परेशान किया और बाद में उसे धमकी दी।

महिला द्वारा मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह मामला 30 सितंबर को सामने आया। महिला ने आरोप लगाया कि एक अज्ञात व्यक्ति सोशल मीडिया पर चैट और वीडियो कॉल से उसे परेशान कर रहा है तथा उसने उसे बदनाम करने के लिए उसकी तस्वीर व्हाट्सऐप पर डालने की भी धमकी दी है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर भादंसं और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया एवं जांच शुरू की गयी। जांच के दौरान पता चला कि वह मंगलादोई गांव से फोन करता है।

ठाकुर के अनुसार एक टीम वहां भेजकर उसे गिरफ्तार किया गया और उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने और फिर चैट एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल देने की धमकी देने की उसकी आदत है।

Web Title: A man from Assam was arrested for allegedly harassing a woman from Delhi on the media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे