तमिलनाडु में गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 6, 2021 20:25 IST2021-11-06T20:25:03+5:302021-11-06T20:25:03+5:30

A man arrested with ganja in Tamil Nadu | तमिलनाडु में गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

तमिलनाडु में गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

कोयंबटूर, छह नवंबर पुलिस ने तमिलनाडु के कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया है । रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली थी कि एक ट्रेन से गांजा तस्करी कर लाया जा रहा है, इसके बाद बल और इसकी खुफिया अपराध शाखा ने स्टेशन पर नजर रखी ।

आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि साढ़े दस बजे यहां पहुंची पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस में उन्होंने बिशेष कुमार यादव नामक व्यक्ति को पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से गांजा बरामद किया गया जो तस्करी कर केरल ले जाया जा रहा था ।

उन्होंने बताया कि यादव बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man arrested with ganja in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे