बिहार: दूसरी जाति की बारात में नाचने के कारण महादलित की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: June 30, 2018 09:55 IST2018-06-30T09:55:53+5:302018-06-30T09:55:53+5:30

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में दूसरी जाति की एक बारात में कथित तौर पर नाचने को लेकर एक महादलित व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

a mahadalit person is murdered in marriage of backward class | बिहार: दूसरी जाति की बारात में नाचने के कारण महादलित की गोली मार कर हत्या

बिहार: दूसरी जाति की बारात में नाचने के कारण महादलित की गोली मार कर हत्या

मुजफ्फरपुर, 30 जून: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव में दूसरी जाति की एक बारात में कथित तौर पर नाचने को लेकर एक महादलित व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर शहर से लगभग 30 किमी दूर अभी छपरा गांव में बुधवार रात यह हत्या हुई , जिसके चलते झड़पें , लूट और आगजनी हुई। स्थानीय खबरों के मुताबिक एक प्रभावी पिछड़ी जाति के बारातियों ने नवीन मांझी के बारात में घुसने और नाचने पर ऐतराज जताया। नवीन मुसहर जाति का था।

घाटकोपर विमान दुर्घटना: हादसे ऐन पहले मेंटेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने किया था पापा फोन, ये थे आखिरी शब्द

मृतक के पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई। वहीं , दूल्हे के परिवार ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि ग्रामीणों ने लूटपाट की और वाहनों को आगे के हवाले कर दिया।

सरैया के एसडीपीओ शंकर झा ने मुजफ्फरपुर से पीटीआई को बताया कि दोनों समूहों ने शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि बारात में घुसने और चेतावनी के बावजूद नाचते रहने के बाद भीड़ में से किसी ने मांझी की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि दूल्हे के रिश्ते के भाई मुकेश कुमार ने मांझी की हत्या की।

बंगालः अमित शाह के दौरे के बाद आदिवासियों का आरोप- 'बीजेपी में शामिल होने का बना रहे हैं दबाव, दीदी बचाओ'

झा ने बताया कि मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी हत्या के बाद उसके समुदाय के लोगों और बारतियों के बीच झड़प हुई। एसडीपीओ ने बताया कि शांति कायम रखने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

Web Title: a mahadalit person is murdered in marriage of backward class

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे