भुवनेश्वर की जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए दीर्घकालीन योजना बनायी जाएगी

By भाषा | Published: September 23, 2021 10:22 AM2021-09-23T10:22:20+5:302021-09-23T10:22:20+5:30

A long-term plan will be made to improve the drainage system of Bhubaneswar | भुवनेश्वर की जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए दीर्घकालीन योजना बनायी जाएगी

भुवनेश्वर की जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए दीर्घकालीन योजना बनायी जाएगी

भुवनेश्वर, 23 सितंबर भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने एक खुले नाले में गिरने से 15 वर्षीय लड़के की मौत के बाद कहा कि उसने शहर की पूरी जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाने का फैसला किया है।

बीएमसी आयुक्त एस के सिंह ने कहा कि नगर निगम ने शहर को जलभराव की समस्या से मुक्त करने के लिए शहर में जल निकासी की व्यवस्था का नया आकलन किया है। उन्होंने बताया कि शहर में मानसून और भारी बारिश के दौरान जल भराव के लिहाज से संवेदनशील 75 स्थानों की पहचान की गयी है।

सिंह ने नगर निगम के इंजीनियरों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को एक बैठक करने के बाद कहा, ‘‘पूरी जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ताकि भारी बारिश की स्थिति से निपटा जा सकें।’’

आयुक्त ने इंजीनियरों से संवेदनशील इलाकों में जलभराव की वजह का पता लगाने और इसका जल्द ही स्थायी समाधान निकालने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दीर्घकालीन योजनाएं बनायी जाएंगी जिसमें नालियों को चौड़ा करने के लिए भूमि का अधिग्रहण भी शामिल होगा।

उन्होंने कहा कि बीएमसी शहर की जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों का पालन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A long-term plan will be made to improve the drainage system of Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे