कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले, देश में कोविड-19 रोगियों की संख्या 91 लाख के पार

By भाषा | Updated: November 24, 2020 00:16 IST2020-11-24T00:16:00+5:302020-11-24T00:16:00+5:30

A large number of infection cases in some states, the number of Kovid-19 patients in the country crosses 91 lakh | कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले, देश में कोविड-19 रोगियों की संख्या 91 लाख के पार

कुछ राज्यों में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले, देश में कोविड-19 रोगियों की संख्या 91 लाख के पार

नयी दिल्ली, 23 नवंबर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,059 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 91 लाख से अधिक हो गई है। अब तक 85,62,641 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

देश में लगातार 13वें दिन उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम रही। भारत में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,43,486 है, जो कुल संक्रमितों का 4.85 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,153 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,84,361 हो गई है, जबकि 30 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 46,653 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रविवार को कुल 3,729 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,54,793 हो गई है। राज्य में अब 81,902 लोगों का इलाज चल रहा है।

वहीं, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,509 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,74,555 हो गए। जबकि बीमारी से 24 और मौतें होने की वजह से मृतकों की संख्या 11,678 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि दिन में 1,645 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 8,38,150 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 24,708 मरीजों का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 1,624 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,71,619 हो गई, जबकि बीमारी से 17 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,622 तक पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,245 है। राज्य भर में 1,904 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,752 तक पहुंच गई।

पश्चिम बंगाल में 3,557 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 4,59,918 हो गए, जबकि संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,072 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि 3,687 और लोगों के बीमारी से ठीक होने के बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 4,26,816 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,030 है।

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,487 ताजा मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,98,899 हो गए, जबकि 17 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के साथ राज्य में मृतकों की संख्या 3,876 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कुल 1234 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,81,187 पहुंच गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,836 है।

हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 2,663 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,19,963 पर पहुंच गए, जबकि बीमारी से 28 और मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 2,216 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब 20,412 मरीजों का इलाज चल रहा है।

पंजाब में कोविड-19 के 748 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,47,057 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 17 और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की संख्या 4,631 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य में 6,687 मरीजों का इलाज चल रहा है। 731 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,739 तक पहुंच गई।

आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 545 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,62,758 हो गए हैं।

पिछले 24 घंटे में 1,390 मरीजों के ठीक हो जाने के बाद, राज्यभर में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,42,416 हो गई।

नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीमारी से दस और मौत होने से राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 6,948 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,394 है।

त्रिपुरा में सोमवार को कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,434 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी के कारण तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 366 हो गई।

राज्य में इस समय 799 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 31,246 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के 73 नए मामले सामने आने से क्षेत्र में वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,939 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 100 तक पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि 55 मरीजों को सफल उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6,911 हो चुकी है। केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 928 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A large number of infection cases in some states, the number of Kovid-19 patients in the country crosses 91 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे