चोरी के आरोपी की बहन के खाते से पैसे चुराने के आरोप में केरल का एक पुलिसकर्मी निलंबित
By भाषा | Updated: April 20, 2021 15:17 IST2021-04-20T15:17:34+5:302021-04-20T15:17:34+5:30

चोरी के आरोपी की बहन के खाते से पैसे चुराने के आरोप में केरल का एक पुलिसकर्मी निलंबित
कन्नूर (केरल), 20 अप्रैल केरल के कन्नूर जिले में चोरी के एक आरोपी की रिश्तेदार के एटीएम कार्ड का दुरूपयोग करके उसके बैंक खातों से कथित रूप से पैसे निकाल लेने पर एक सिविल पुलिस अधिकारी (सीपीओ) को निलंबित कर दिया गया है ।
पुलिस ने बताया कि यहां तालीपरम्बा थाने से संबद्ध वरिष्ठ सीपीओ ई एन श्रीकांत ने गोकुल की बहन के खाते से कथित रूप से 50000 रूपये निकाल लिये थे। गोकुल को तीन अप्रैल को एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड एवं पैसे चुराने के आरोप में हाल ही गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के अनुसार चोर ने पुलिस के सामने कबूल किया था कि उसने चुराये कार्ड से 70000 रूपये निकाले थे और वह पैसा अपनी बहन के खाते में डाल दिया था।
पुलिस का कहना है कि उसके बाद सीपीओ ने जांच के बहाने गोकुल की बहन से उसका एटीएम कार्ड ले लिया एवं उसका पिन नंबर पूछ लिया तथा उसके खाते से कथित रूप से 50000 रूपये निकाले लिये। जब चोर की बहन को मोबाइल पर पैसे निकाले जाने के अलर्ट मिला तब सीपीओ की धोखाधड़ी सामने आयी।
उसकी शिकायत पर जांच की गयी और सीपीओ को रंगे हाथों धरा गया। उसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नवनीत शर्मा ने श्रीकांत को निलंबित कर दिया है और उसके विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने इस घटना का ब्योरा मांगा है जिससे पुलिस महकमे की किरकिरी हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।