मिस्र में एक सड़क हादसे में भारतीय और मलेशियाई पर्यटकों समेत छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम 24 लोग घायल हो गए। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी। एक सुरक्षा अधिकारी ने एएफपी को बताया कि पर्यटकों को लेकर जा रही दो बस काहिरा के पूर्व में एक ट्रक से टकरा गईं।
एक चिकित्सा सूत्र ने कहा कि दो मलेशियाई महिला पर्यटक, एक भारतीय पर्यटक और मिस्र के तीन नागरिकों - बस चालक, टूर गाइड और सुरक्षाकर्मी- की मौत हो गई। एक चिकित्सा सूत्र के अनुसार कम से कम 24 अन्य घायलों में से कई पर्यटकों की हालत गंभीर है।